बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने 15 अगस्त गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी. बाटला हाउस ने पहले दिन 15.55 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपए की कमाई की. बाटला हाउस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म समीक्षकों ने बाटला हाउस की कहानी के साथ – साथ जॉन अब्राहम के अभिनय की भी खूब तारीफ की है.
जॉन अब्राहम इन दिनों देशभक्ति से ओत – प्रोत फिल्म कर रहे हैं. जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई कर खाता खोला था, उम्मीद थी कि बाटला हाउस उनकी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं. जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते अभी तक उनकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. बाटला हाउस की दो दिन की कुल कमाई 24.39 करोड़ रुपए हो गई है.
बाटला हाउस साल 2008 में हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के जरिए दर्शक बाटला हाउस जो कि देश के सबसे विवादित एनकाउंट में से एक बाताया जाता है उसे बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. संजीव कुमार यादव की भूमिका को जॉन ने बेहतरीन तरीके से निभाया है. वहीं मृणाल ठाकुर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं . बाटला हाउस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए है और एक भागने में कामयाब हो गया था. इस एनकाउंटर में पुलिस ऑफिसर के के की मौत हो गई थी. फिल्म में के के का रोल रवि किशन प्ले कर रहे हैं.
बाटला हाउस के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हुई है. मिशन मंगल ने पहले दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ कमाए. अब देखना होगा शनिवार और रविवार दो ये दोनों फिल्में दर्शकों को लुभाने में कितनी कामयाब होती हैं. ़
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…