बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म ने पहले दिन 14.59 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन बाटला हाउस 12 से 14 करोड़ की कमाई करेगी इसकी पूरी उम्मीद है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी और जॉन अब्राहम का दमदार अभिनय दर्शकों के साथ – साथ फिल्म समीक्षकों को भी खूब पसंद आया है. समीक्षकों ने फिल्म का रिव्यू काफी अच्छा बताया है.
बाटला हाउस 2008 में हुए बाटला एनकाउंटर पर बनी फिल्म है जिसे देश का सबसे विवादित एनकाउंटर बताया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रवि किशन पुलिस अफर के के की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस की इस की मुठभेड़ में दो आतंकियों मारे गए थे. वहीं एक आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गया था. इस मुठभेड़ में के के की भी मौत हो गई थी. बाटला एनकाउंटर पर लंबे समय तक विवाद छिड़ा था. कई राजनीतिक पार्टियों से लेकर कुछ मानवधिकार संगठनों ने इस एनकाउंट को फर्जी बताया. उस एनकाउंटर की हकीकत को पर्दे पर कामयाबी से उतारने में जॉन अब्राहम कामयाब रहे.
15 अगस्त को बाटला हाउस के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हुई है. मिशन मंगल ने पहले दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की. मिशन मंगल के चलते कहा जा सकता है कि बाटला हाउस की कमाई पर कुछ असर पड़ा है. हालांकि जॉन अब्राहम की अपनी ही फैन फॉलोइंग है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की थी और ये उनकी अब तक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…