Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बालवीर सीजन 5 एक बार फिर लौट रहा, जाने कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम

बालवीर सीजन 5 एक बार फिर लौट रहा, जाने कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम

Baalveer 5 OTT Release:बच्चों का सबसे पसंदीदा शो बालवीर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. बालवीर के पहले चार सीजन आ चुके हैं. देश के पसंदीदा सुपरहीरो बालवीर ने अपने हर सीजन में फैंस का दिल जीता है. बता दें कि हाल ही में बालवीर 4 का प्रीमियर सोनी लिव पर हुआ था.अब बलवीर […]

Advertisement
balveer season 5
  • July 25, 2024 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Baalveer 5 OTT Release:बच्चों का सबसे पसंदीदा शो बालवीर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. बालवीर के पहले चार सीजन आ चुके हैं. देश के पसंदीदा सुपरहीरो बालवीर ने अपने हर सीजन में फैंस का दिल जीता है. बता दें कि हाल ही में बालवीर 4 का प्रीमियर सोनी लिव पर हुआ था.अब बलवीर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है कि टीवी शो बालवीर एक रोमांचक सीजन के साथ फिर से वापस आ रहा है.

सीजन 5 में दिखेंगी नई चुनौतियां

बालवीर की भूमिका में देव जोशी शक्तिशाली नजर आने वाले हैं. विलेन की भूमिका में वेंकटेश पांडे नजर आने वाले हैं.वहीं अदिति सनवाल काश्वी की भूमिका में दिखने वाली है. वहीं एजल की भूमिका में अदा खान हैं और अजेय शशमाग की भूमिका में आदित्य रणविजय हैं. नए सीजन में नई कहानी के साथ लौट रहा है बालवीर सीजन 5 इस बार फैंस को सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है.

कौन से प्लेटफॉम नजर आएगी

बालवीर सीजन 5 में सबसे बड़ा सवाल है. कि क्या इस बार के बालवीर के कहानी में बालवीर जीतेगा या फिर उसके दुश्मन जीतेंगे? इस लड़ाई के इर्द-गिर्द का कहानी फैंस को बांधकर रखने वाला है. जल्द ही सोनी लिव पर बालवीर सीजन 5 स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़े :ओटीटी पर उपलब्ध हुईं विवादास्पद बॉलीवुड फिल्में, दर्शकों को मिला नया विकल्प

Advertisement