Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baalika Vadhu off air: बालिका वधु के ऑफ एयर होने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लीप के बाद..

Baalika Vadhu off air: बालिका वधु के ऑफ एयर होने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लीप के बाद..

Baalika Vadhu off air: मुंबई, Baalika Vadhu off air:  कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बालिका वधु का दूसरा सीज़न बहुत जल्द ऑफ एयर होने जा रहा. ये सच है कि शो के पहले सीजन को कोई भूल नहीं सकता लेकिन शो का दूसरा सीज़न दर्शकों के दिल में अपनी ज्यादा छाप नहीं छोड़ सका. खबरें […]

Advertisement
Baalika Vadhu off air
  • February 18, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Baalika Vadhu off air:

मुंबई, Baalika Vadhu off air:  कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बालिका वधु का दूसरा सीज़न बहुत जल्द ऑफ एयर होने जा रहा. ये सच है कि शो के पहले सीजन को कोई भूल नहीं सकता लेकिन शो का दूसरा सीज़न दर्शकों के दिल में अपनी ज्यादा छाप नहीं छोड़ सका. खबरें हैं कि ‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन इस महीने के आखिर में ऑफ-एयर (Off Air) होने के लिए तैयार है, शो के निर्माता संजॉय वाधवा (Sunjoy Wadhwa) ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है.

अगले हफ्ते ऑफ एयर होगा बालिका वधु

‘बालिका वधू के दुसरे सीज़न’ को 2021 में लॉन्च किया गया था. प्रदीप यादव के जरिए निर्देशित, ये शो व्यापक रूप से लोकप्रिय ‘बालिका वधू’ का रीबूट था, जो 2008 में कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ था. शिवांगी जोशी और रणदीप राय अभिनीत, नया शो अगले हफ्ते ऑफ-एयर होने वाला है. इसपर शो के निर्माता संजॉय का कहना है कि समय के साथ दर्शकों में बदलाव आया है, जब से टीवी पर पहले सीजन का सफल प्रदर्शन हुआ था, हालांकि उन्हें पहले सीज़न की तरह इस सीज़न के भी हिट होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

क्या शिवांगी के आने से गिरी शो की TRP ?

शिवांगी की एंट्री के बाद से शो की TRP में कमी आने पर निर्माता संजॉय वाधवा ने कहा कि “लीप के बाद जब हमने स्टोरीलाइन बदली तो चीजें बहुत तेजी से हुईं. ये सच है कि लीप के बाद हम मुख्य भूमिका के रूप में शिवांगी को लेकर आए थे, लेकिन किसी शो के ऑफ-एयर होने के लिए स्क्रिप्ट या कलाकारों का प्रदर्शन जिम्मेदार नहीं है. हम सभी जानते हैं कि कभी-कभी कोई खास वजह नहीं होती है फिर भी शो हिट हो जाता है या बिना किसी वजह के अच्छे शोज़ भी फ्लॉप हो जाते हैं. मैं उस चीज पर रो नहीं सकता जिसने काम नहीं किया है, शिवांगी, रणदीप और बाकी कलाकार बहुत मेहनती हैं इसलिए शो के ऑफ एयर होने के पीछे मैं किसी भी जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता हूँ. हर शो की अपनी एक किस्मत और लाइफ लाइन होती है.”

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी

Advertisement