Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल थाम लीजिए ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव राणा दग्गुबाती ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में एक्शन नहीं कॉमेडी करते आएंगे नजर

दिल थाम लीजिए ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव राणा दग्गुबाती ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में एक्शन नहीं कॉमेडी करते आएंगे नजर

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती अपनी एक्शन इमेज को छोड़कर पहली बार कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में कॉमेडी करते दिखाई देंगे. फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क काफी दमदार और कॉमेडी भरी है. फिल्म में करण जौहर, बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता और राणा डग्गुबती भी होंगे. फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
  • February 10, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव के नेगेटिव किरदार के बावजूद भी दर्शेकों में अपनी छाप छोड़ साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती बॉलीवुड की एक और फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में नजर आएंगे. अपनी रफ एंड टफ और एक्शन थ्रिलर फिल्मों से हटकर फैंस को अब राणा का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में राणा पहली बाक कॉमेडी करते दिखेंगे. ये फिल्म खुद के लिए बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रह रहें दो युवाओं की है जो न्यूयॉर्क शहर में उन्हें ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जो हमेशा के लिए उनकी जिंदगी में बदलाव ले आता है.

कॉमिक फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर और पहला गाना पैंट में गन पहले ही रिलीज हो गया है. ट्रेलर में 33 साल के राणा दग्गुबाती करण जौहर को अपनी गोद में उठाते हुए अपना पुराना डॉयलॉग जय माहिष्मती बोलते दिखाई दिए. फिल्म का डायरेक्शन चकरी तोलेति ने किया है. उन्होंने राणा दग्गुबती के बारें में बताते हुए कहा, “राणा के बारे में सोचते ही सबके दिमाग में उनकी एक्शन वाली इमेज आती है. लेकिन जब आप उन्हें कॉमेडी करते देखेंगे, तो आप जानेंगे वो कितने अच्छे कलाकार है. वह एक ऐसे एक्टर जो अलग अलग रोल में आसानी से ढल जाते हैं.”

पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता, बोमन ईरानी स्टारर फिल्म “वेलकम टू न्यूयॉर्क” दुनिया भर में 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में करण जौहर का डबल रोल देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि करण जौहर एक बार फिर से फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं. इससे पहले वो ‘बॉम्बे वेलवेट’ में नजर आए थे.

सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ और करण जौहर की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का मजेदार गाना पैंट में गन रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा को कभी उनके मोटापे के लिए किया गया था ऐसा कमेंट जिसका 8 साल बाद निकला दर्द

https://youtu.be/UUlS7BuYddA

Tags

Advertisement