मुंबई: 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी दुनिया छा गई थी. वहीं बाहुबली के बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास भी पूरी दुनिया में छा गए हैं. बाहुबली 2 के बाद से प्रभास की फैन फॉलोविंग एकदम से बढ़ गई. प्रभास के पीछे लाखों लड़कियां दीवानी हो गई हैं. इतना ही नहीं फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास को 6500 से ज्यादा लड़कियों ने सोशल मीडिया पर शादी का ऑफर दिया है. वहीं फिल्म में प्रभास और देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. जिस प्रभास के पीछे इतनी लड़कियां मरती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद प्रभास किसके दीवाने हैं.
दरअसल वो लड़की और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त’ गर्ल रवीना टंडन हैं. जी हां हाल ही में प्रभास ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि वह पर्सनल लाइफ़ जीवन में किसी को बहुत पसंद करते रहे हैं. प्रभास इस बात को करते हुए थोड़ा शर्मा भी रहे थे. प्रभास ने रवीना टंडन की तारीफ करते हुए कहा कि वो रवीना टंडन के बहुत बड़े फैन हैं. प्रभास ने आगे कहा कि जब भी वो फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का गाना ‘ए लो जी सनम’ देखते हैं तो वो रवीना टंडन को देखते रहते हैं.
बता दें कि रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने फिल्म ‘बाहुबली’ का डिस्ट्रीब्यूशन किया था. एक बार अनिल थडामी और रवीना टंडन किसी काम से हैदराबाद गए हुए थे, जैसे ही प्रभास को पता चला कि रवीना वहां आई हुई हैं तो वो उनसे मिलने पहुंच गए. यहां उन्होंने रवीना टंडन के साथ कई तस्वीरें भी खींचवाई हैं.
इसके अलावा जब भी प्रभास और फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता मुंबई में आते थे तो वो रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर जरूर जाते थे. बता दें कि प्रभास बहुत ही जल्द अपनी अगली फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं. ‘साहो’ में प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
‘बाहुबली’ स्टार्स के संग मस्ती करती नजर आईं रवीना टंडन, सेल्फी वायरल
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…