मुंबई: जब भी दक्षिण के दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली किसी फिल्म या सीरीज की घोषणा करते हैं, इस घोषणा को सुनकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाता है. दर्शक एस.एस. की मोस्ट वेटेड एनिमेटेड वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. राजामौली की बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड. ये सीरीज आज से डिज्नी प्लस […]
मुंबई: जब भी दक्षिण के दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली किसी फिल्म या सीरीज की घोषणा करते हैं, इस घोषणा को सुनकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाता है. दर्शक एस.एस. की मोस्ट वेटेड एनिमेटेड वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
राजामौली की बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड. ये सीरीज आज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन इसमें एक पेंच है जिसकी वजह से ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के फैंस काफी निराश हो गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं आखिर इस शो को निर्देशक कैसे और कितने एपिसोड में रिलीज करने वाले हैं.
also read
Watch: मैदान पर जंग से पहले RCB के ड्रेसिंग रूम में धोनी ने ली चाय की चुस्की, देखें वीडियो
आज से दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बाहुबली: ब्लड क्राउन देख सकते हैं. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे, लेकिन एक खबर ने उत्साह कम कर दिया है कि बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड के सभी एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक साथ प्रसारित नहीं होंगे, इस खबर ने बाहुबली के फैन्स को काफी दुखी कर दिया है.
बता दें कि निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्टवेटेड फिल्म ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ को आज से दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं शो के मेकर्स ने फैसला किया है कि ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के सभी एपिसोड को एक साथ नहीं स्ट्रीम करेंगे. पहले चरण में सिर्फ दो एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा. उसके बाद हर सप्ताह एक नया एपिसोड दर्शकों के सामने लाया जाएगा .
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज से दर्शक ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के दो एपिसोड को देख पाएंगे . इस खबर ने दर्शकों के उत्साह क बढ़ाने के बदले घटा ही दिया है. खास कर वे दर्शक जो बिंज वॉच यानी एक सीटिंग में बैठकर पूरा शो देखते हैं, उन्हें अब इंतजार करना पड़ेगा.
also read
PM मोदी ने बताया क्यों नहीं करते प्रेस कॉन्फ्रेंस? मीडिया को लेकर कही बड़ी बात