Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Baahubali: इन तीन बड़े एक्टर्स के इंकार के बाद एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में हुई प्रभास और राणा दग्गुबाती की एंट्री

Baahubali: इन तीन बड़े एक्टर्स के इंकार के बाद एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में हुई प्रभास और राणा दग्गुबाती की एंट्री

Baahubali: फिल्म बाहुबली में बाहुबली के किरदार में प्रभास की जबरदस्त एक्टिंग हो या फिर भल्लालदेव के किरदार में राणा दग्गुबाती का दमदार निगेटिव रोल. फिल्म देखने से लगता है कि ये इस किरदार में बिल्कुल फिट हैं, लेकिन फिल्म में इन किरदारों के लिए प्रभास और राणा दग्गुबाती फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement
Baahubali
  • February 27, 2019 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म बाहुबली का नाम हिंदी सिनेमा में अब उन फिल्मों में शुमार हो चुका हैं जिसे दर्शक कभी नहीं भुला पाएंगे. जिस तरह हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले या दिलीप कुमार की मुगले आजम अमर हो चुकीं हैं वैसे ही प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म बाहुबली भी उस लीग में शामिल हो चुकी है. फिल्म के किरदारों को देखकर लगता है कि ये इस किरदार में नहीं होते तो क्या होता. फिल्म में बाहुबली के किरदार में प्रभास की एक्टिंग हो या फिर भल्लालदेव के किरदार में राणा दग्गुबाती का दमदार निगेटिव रोल. फिल्म देखने से लगता है कि ये इस किरदार में बिल्कुल फिट हैं, लेकिन फिल्म में इन किरदारों के लिए प्रभास और राणा दग्गुबाती फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. फिल्म बाहुबली में प्रभास और राणा दग्गुबाती को रोल ऑफर करने के पहले फिल्म मेकर एस एस राजामौली ने कई अन्य एक्टर्स को फिल्म में बाहुबली और भल्लालदेव के रोल ऑफर किए थे जिन्होंने रोल ठुकरा दिया था जिसके बाद ये किरदार इन दोनों को ऑफर हुए थे.

फिल्म में बाहुबली के रोल के लिए पहले फिल्म मेकर ने ऋतिक रोशन को संपर्क किया था लेकिन ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर और मोहनजोदारो के बाद कोई एपिक फिल्म करने से मना कर दिया था. भल्लालदेव के किरदार के लिए राजामौली की पहली पसंद जॉन अब्राहम थे लेकिन जॉन ने भी फिल्म में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. कटप्पा के किरदार में हमें मोहन लाल फिल्म में दिखाई देते अगर उन्होंने फिल्म करने से मना नहीं किया होता, वेटेरन एक्टर मोहनलाल ने फिल्म करने से इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें फिल्म में कटप्पा का रोल छोटा लग रहा था.

इन तीन बड़े मेल लीड के अलावा फीमेल लीड में शिवगामी देवी के किरदार के लिए फिल्म मेकर्स ने पहले बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस श्रीदेवी को रोल ऑफर किया था लेकिन खबरों के मुताबिक ज्यादा मेहनताना ना होने की वजह से वो फिल्म से नहीं जुड़ सकीं थी. वैसे ही सोनम कपूर को अवंतिका का रोल ऑफर हुआ था पर वो भी डेट्स लंबी मांगने की वजह से फिल्म नहीं कर सकीं.

Prabhas Shades Of Saaho Part 2: श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर मेकर्स करेंगे साहो का दूसरा मेकिंग वीडियो रिलीज

Prabhas Shades Of Saaho 2: इस दिन रिलीज होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का दूसरा दमदार टीजर

https://www.instagram.com/p/BuOJ93znIt0/

https://www.instagram.com/p/BtpUsKfHk3L/

https://www.instagram.com/p/BtSSoT9HCPy/

Tags

Advertisement