Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रभास और निहारिका की शादी की अफवाहों पर सुपरस्टार चिरंजीवी का बड़ा बयान, कहा- आधारहीन हैं ये खबरें

प्रभास और निहारिका की शादी की अफवाहों पर सुपरस्टार चिरंजीवी का बड़ा बयान, कहा- आधारहीन हैं ये खबरें

बाहुबली स्टार प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ नहीं इन दिनों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनीडेला के साथ जुड़ा जा रहा है. जिस पर चिरंजीवी ने बड़ा बयान दिया है. बता दें प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो की शूटिंग के सिलसिले में दुबई में हैं.

Advertisement
prabhas niharika konidela rumour
  • April 9, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बाहुबली स्टार प्रभास की शादी इन दिनों चर्चा में हैं. जहां पहले अफवाहें थी कि प्रभास अपनी को-एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ शादी करने वाले हैं तो वहीं खबरें आ रही हैं कि प्रभास जल्द निहारिका कोनीडेला से शादी करने वाले हैं. निहारिका कोनीडेला कोई और नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि निहारिका तेलुगु फिल्मों के बाद बॉलीवुड की ओर रूख करने वाली हैं. हो सकता है कि निहारिका महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म से डेब्यू करें.

प्रभास और निहारिका की नजदीकियों की खबरों पर एक्टर चिरंजीवी का कहना है कि ये सब अफवाहें हैं. इन रियूमर पर जल्द ब्रेक लगाना चाहिए. निहारिका काफी टेलेंटिड हैं और अभी उन्हें बहुत आगे जाना हैं. निहारिका अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. चिरंजीवी ने प्रभास और निहारिका की शादी की अफवाहों को आधारहीन बताया है. बता दें निहारिका इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘हैप्पी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को जाने माने निर्देशक और लेखक कार्या की है. जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

वहीं एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के काम के सिलसिले में वो दुबई गए हुए हैं. ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत तीन भाषाओं में बन रही है. फिल्म में प्रभास के अलावा नील नितिन मुकेश, श्रद्धा कपूर, अरुण विजय, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ और ऐमी जैकसन जैसे कई सितारे होंगे. फिल्म को सुजीत रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हुई थी.

https://www.instagram.com/p/Bg0bGeRnp_N/?taken-by=niharikakonidela

https://www.instagram.com/p/Bggb8b2nMFc/?taken-by=niharikakonidela

https://www.instagram.com/p/BenjB4qnoj7/?taken-by=niharikakonidela

https://www.instagram.com/p/BbtqYJFHXPS/?taken-by=niharikakonidela

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटी मीशा के बाद कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग !

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना पुराना बीवी बंद करा मोदी जी, सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement