गोविंदा के अभिनय और उनके डांस की हर कोई तारीफ करता है लेकिन बागी 2 के निर्देशक अहमद खान ने उनके डांस को फंडामेंटली गलत बताया. आज के जमाने में अगर गोविंदा डांस करते तो वो कभी इंडस्ट्री में चल नहीं पाते.
नई दिल्ली: गोविंदा के अभिनय और उनके डांस के लाखों मुरीद हैं. आज भी उनकी फिल्मों को देख उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. उनकी तरह डांस और फेशियल एक्सप्रेशन लाना हर किसी के बस की बात नहीं. एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के डांस को लेकर कोरियॉग्रफर अहमद खान ने कहा कि उस जमाने में गोविंदा सबसे अच्छे डांसर जरूर रहे हैं, लेकिन गोविंदा का डांस फंडामेंटली सही नहीं रहा है. आज के जमाने में अगर गोविंदा डांस करते तो वो कभी इंडस्ट्री में चल नहीं पाते.
कोरियोग्राफर से निर्देशक बनें अहमद खान ने कहा कि मैंने कभी गोविदा के साथ काम करने के बारे में सोचा नहीं क्योंकि मेरा और गोविंदा का डांस करने सा स्टाइल काफी अलग है. आज के समय में टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन डांसर हैं. गोविंदा के डांस और स्टाइल का कोई सही बेस नहीं है, लेकिन उनके चेहरे और बॉडी के एक्सप्रेशन बहुत कमाल के होते हैं. गोविंदा का बॉडी लैंग्वेज टेक्निकली गलत होता है. दरअसल उस समय कोई टीचर नहीं था जो उन्हें अच्छी तरह डांस सिखा सकता था, उस समय जो भी उनके गुरु ने सिखाया, वह सीख लिया बेचारे ने.’
आपको बता दें अहम खान इन दिनों अपनी फिल्म बागी 2 का प्रमोशन कर रहे हैं जिसके वो निर्देशक हैं. 30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर और गानें फिल्म की रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, रणदीप हूडा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
जैकलीन फर्नांडिस के 123 गाने से नाखुश हुए तेजाब के निर्देशक एन चंद्रा, जल्द लेंगे लीगल एक्शन