मुंबई: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ टाइगर श्रॉफ के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इतना ही नहीं बागी 2 ने एक ही हफ्ते के अंदर कमाई के मामले में 110 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 6 दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल होकर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 इस साल की सेकेंड हाईयेस्ट ग्रॉसर फिल्म यानि साल की सबसे सफल फिल्मों में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा चुकी है.
दरअसल साजिद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ ने सांतवे दिन यानि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.95 करोड़ रुपए की कमाई ही. बागी 2 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से दूसरे नंबर पर पहुंचे चुकी है. जबकि इस साल सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ है.
बता दें बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था. फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन 27.60 करोड़, चौथे दिन 12.10 करोड़ और पांचवे दिन 10.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 9.10 करोड़ और गुरुवार को यानि 7वें दिन 7.95 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ‘बागी 2’ अब तक 7 दिन में कुछ 112 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बता दें इससे पहले सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी. हिचकी ने 35.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 96.97 करोड़ की कमाई की.
करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर
बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक साथ रह रहे पुनीश बंदगी, लिव इन रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…