मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. 5वें दिन भी शानदार बिजनेस करते हुए बागी 2 ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ने अभी तक 95 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्ममेकर्स फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. उम्मीद की जा रही हैं कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये कमाने में सफल होगी.
बता दें बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था. फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन 27.60 करोड़, चौथे दिन 12.10 करोड़ और पांचवे दिन 10.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म अभी तक 95.80 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. कमाई के इन आंकड़ों से ये तो साफ होता है कि फिल्म 6ठें दिन 100 करोड़ के कमाई के वर्ग में शामिल हो जाएगी.
बता दें इससे पहले सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी. हिचकी ने 35.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 96.97 करोड़ की कमाई की. इन आंकड़ों को देखकर ये तो साफ है कि बागी 2 ने इन फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी देखना ये होगा कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपये कमाने में कितना कामयाब होती है.
रणवीर सिंह के खिलजी अवतार से डर गए सलमान खान, सिंबा के चलते बढ़ा दी दबंग 3की रिलीज डेट!
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…