मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ‘बागी 2’ ने अपना जलवा चौथे दिन भी कायम रखते हुए 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ‘बागी 2’ ने 4 दिनों में कुल 85.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की है.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ ने रिलीज के पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी देखी गई. बागी 2 ने शनिवार यानि दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये कमाए लेकिन टाइगर की फिल्म ने तीसरे तीन शानदार कमाई करते हुए 27.60 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म को वीकंड का फायदा मिला और इस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की. बागी 2 ने सोमवार को यानि चौथे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने वीकेंड तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. फिल्म जानकारों की मानें तो फिल्म पांचवे दिन 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म ने चार दिन में कुल 85.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है.
फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी हिट रही थी. जिसमें टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी. वहीं फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का निर्माण किया. फिल्ममेकर्स ने बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान कर दिया था. बागी 3 में भी फिल्ममेकर्स ने टाइगर को चुना है. जबकि फिल्म के तीसरे भाग में अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के इस सीन पर जानिए क्यों सोशल मीडिया पर मचा है बवाल
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…