मुंबई: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. ‘बागी 2’ को लेकर दिशा पटानी के सितारों इनदिनों बुलंदियों को छू रहे हैं. फिल्म ‘बागी 2’ एक ही हफ्ते के अंदर यानि सिर्फ 6 दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है. ‘बागी 2’ में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी धूम मचा रही हैं. वहीं फिल्म में दिशा पटानी ने अपी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा पटानी बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण को अपना रोल मॉडल मानती हैं.
जी हां एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दिशा पटानी ने इस बात का खुलासा है. दिशा पटानी ने बताया कि दीपिका पादुकोण उनकी रोल मॉडल हैं. इतना ही नहीं दिशा पटानी ने आगे तारीफ करते हुए यह भी कहा कि मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनकी पर्सनैलिटी भी काफी अच्छी है. दिशा पटानी के करीबी सूत्रों की मानें तो दिशा हर उस शख्स के साथ काम करना चाहती हैं जो दीपिका की टीम में काम कर चुका है.
बता दें कि दरअसल साजिद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ ने सांतवे दिन यानि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.95 करोड़ रुपए की कमाई ही. बागी 2 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से दूसरे नंबर पर पहुंचे चुकी है. जबकि इस साल सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ है.
करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…