Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aditya Roy kapoor : आदित्य रॉय कपूर संग अनन्या पांडे की डेट नाईट ,रोमांटिक वीडियो हुई वायरल

Aditya Roy kapoor : आदित्य रॉय कपूर संग अनन्या पांडे की डेट नाईट ,रोमांटिक वीडियो हुई वायरल

नई दिल्ली: बी-टाउन के न्यूली रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है लेकिन साथ में वेकेशन और मूवी नाइट से साफ पता चलता है कि उनके बीच कुछ तो चल रहा है। अब आखिरकार उनके प्यार का सबूत भी सामने आ गया है। बी-टाउन […]

Advertisement
बी-टाउन के न्यूली रूमर्ड
  • October 28, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बी-टाउन के न्यूली रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है लेकिन साथ में वेकेशन और मूवी नाइट से साफ पता चलता है कि उनके बीच कुछ तो चल रहा है। अब आखिरकार उनके प्यार का सबूत भी सामने आ गया है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार कपल्स हैं, जिन्होंने अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर तो नहीं लगाई, लेकिन उनकी साथ में मौजूदगी उनके रिश्ते को बयां कर ही देती है कुछ समय से आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के डेटिंग की चर्चा थी और अब इसका सबूत भी हाथ लग गया है।

हाथों में हाथ..कंधे पर सिर..आदित्य रॉय कपूर संग दिखी अनन्या पांडे की  रोमांटिक केमिस्ट्री, सामने आया डेट नाइट का वीडियो - ananya panday aditya  roy kapur ...
बाहों में खोई दिखीं अनन्या

सामने आए वीडियो में अनन्या पांडे अपने लविंग ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की बाहें पकड़े और उनके कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। अनन्या जिस तरह से आदित्य के कंधे पर सिर रखी हैं, इससे साफ जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे से कितना प्रेम करते हैं। दूसरी ओर आदित्य किसी शख्स से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अनन्या और आदित्य ने ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की है। अनन्या ब्लैक कलर की मिडी में नजर आ रही है और खुले बालों से लुक को पूरा किया है। वहीं, आदित्य ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट कैरी किया।

फैंस ने जोड़ी को कहा ‘मिसमैच’

आदित्य और अनन्या का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग इस जोड़ी को खूब पसन्द कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘आदित्य की तुलना में अनन्या पांडे उनमें खोई हुई दिखाई दे रही हैं।’ एक ने कहा, ‘लवली।’ दूसरी ओर कुछ फैंस उनकी जोड़ी को मिसमैच बता रहे हैं, क्योंकि दोनों के बीच 13 साल का एज गैप है

12th Fail Collection Day 1:बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाई विक्रांत मेसी की ’12वीं फेल’ , ‘तेजस’ के साथ मुकाबला

Tags

Advertisement