Advertisement

B Praak ने किया उस रात का खुलासा, जब तीसरी मंज़िल से कूदने के लिए हुए मजबूर

मुंबई: मशहूर सिंगर बी प्राक के गाने तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन क्या आप उनके साथ घटी एक भूतिया घटना के बारे में जानते हैं? हाल ही में बी प्राक ने खुद इस डरावने अनुभव को शेयर किया है, जो उनके इंडस्ट्री में आने से पहले हुआ था। यह घटना इतनी भयावह थी […]

Advertisement
B Praak ने किया उस रात का खुलासा, जब तीसरी मंज़िल से कूदने के लिए हुए मजबूर
  • September 25, 2024 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: मशहूर सिंगर बी प्राक के गाने तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन क्या आप उनके साथ घटी एक भूतिया घटना के बारे में जानते हैं? हाल ही में बी प्राक ने खुद इस डरावने अनुभव को शेयर किया है, जो उनके इंडस्ट्री में आने से पहले हुआ था। यह घटना इतनी भयावह थी कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

बी प्राक ने बताया कि वह एक ट्रिप पर करीब 10 दोस्तों के साथ पहाड़ों में घूमने गए थे। वहीं सभी लोग डबल डेकर बस में सवार होकर मस्ती करते हुए वहां पहुंचे। दिनभर के सफर और घूमने के बाद रात को वे लोग देर से होटल लौटे, करीब सुबह के 3 बज चुके थे। इसी बीच तीन दोस्तों ने चाय पीने की इच्छा जताई और होटल के पास एक टपरी पर पहुंच गए।

Singer B Praak

व्यक्ति के हाथ-पांव टेढ़े होने लगे

इस दौरान उनके पास एक अजीब शख्स आया, जिसका चेहरा बिगड़ा हुआ था और उसके पैरों का कुछ पता नहीं चल रहा था। उस शख्स ने बी प्राक के कजिन से बात करनी शुरू कर दी। हालांकि उसके दोस्त ने उसे बात करने से रोका, लेकिन कजिन उस अनजान व्यक्ति से बात किए बिना नहीं रह सका। इसके बाद जैसे ही वे होटल की ओर लौटने लगे, बी प्राक के कजिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे चक्कर आने लगे और उसके हाथ-पांव टेढ़े होने लगे। यह देख उसके दोस्त ने उसे झकझोर कर उठाया, लेकिन उसने कहा कि उसे महसूस हो रहा है कि किसी ने उस पर कुछ कर दिया है।

Horror Incident B Praak

तीसरी मंजिल से कूदने वाले थे

बाद में, वे सभी होटल पहुंचे लेकिन उनके कजिन को चैन नहीं आ रहा था। वह बार-बार उठकर कहता कि कोई उसे उसके असली नाम से पुकार रहा है। बी प्राक को भी एक अजीब सी नेगेटिव एनर्जी का एहसास हुआ। उन्होंने महसूस किया कि उनके कमरे में कुछ अजीब घट रहा है। वहीं रात के समय बी प्राक को ऐसा लगा कि कोई उन्हें मारने की धमकी दे रहा है और वह होटल की तीसरी मंजिल से कूदने वाले थे।

लेने आया था किसी की जान

हालांकि उनके दोस्तों ने समय रहते उन्हें खींचकर बचा लिया। अगले दिन जब उन्होंने होटल वालों से पूछा कि हमने मदद के लिए इतनी आवाजें दीं, लेकिन कोई क्यों नहीं आया? तो होटल स्टाफ ने कहा कि उन्हें कोई आवाज सुनाई नहीं दी। यह सुनकर सभी को लगा कि वहां कुछ भूतिया था। इसके बाद में, बी प्राक ने एक बाबा से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि यह एक छलावा था, जो किसी की जान लेने के लिए आया था।

यह भी पढ़ें: ये क्या! एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने शादी से पहले ही जताई मां बनने की इच्छा

Advertisement