नई दिल्ली, यह साल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काफी खराब रहा. यही वजह है कि पहले सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या और केके की अचानक मौत की खबर सामने आई. अब संगीत जगत का एक और घर शोक में डूब गया है. गायक बी प्राक की बेटी ने जन्म के साथ ही दम तोड़ दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक भावुक पोस्ट के साथ साझा की है.
सिंगर बी प्राक की शादी साल 2019 में हुई थी जहां दिग्गज सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन दूसरी बार माँ बनी थी. 2020 में ही दोनों ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. इस साल यह कपल दूसरी बार माता-पिता बनने वाले थे. जहां प्राक परिवार की बेटी ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार जन्म के दौरान ही दोनों उनकी बेटी की मौत हो गई. इस दुखद खबर को बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा शेयर किया है. इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है.
बी प्राक ने जो पिक्चर नोट शेयर किया है वह कुछ इस प्रकार है, “बहुत ही गहरे दुख के साथ मुझे इस बात की घोषणा करनी पड़ रही है कि, हमारे न्यू बॉर्न बेबी का जन्म के दौरान निधन हो गया. एक माता-पिता के रूप में हम सबसे दुखद दौर से गुजर रहे हैं. उन डॉक्टर्स और स्टाफ का हम धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने आखिरी समय तक कोशिश की और साथ हमारा दिया. हम सब इस बड़ी क्षति से बिखर गए हैं, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, कृपया हमें इस समय प्राइवेसी दें. मीरा और बी प्राक.”
अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि बी प्राक ने अपने फैंस को एक पोस्ट द्वारा जल्द ही पिता बनने की खुशखबरी दी थी. और अब यह खबर वाकई उनके फैंस का दिल तोड़ने वाली है. पिता बनने की ख़ुशी साझा करते हुए प्राक ने अपनी पत्नी के साथ एक प्रेगनेंसी फोटोशूट की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए पोज दे रहे थें. उस समय उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया था, “जीवन भर के लिए प्यार में पड़ने की तैयारी में नौ महीने.”
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…