बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुंध का टाइटल ट्रेक कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. अंधाधुंध टाइटल ट्रेक रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और रैपर रफ्तार नजर आ रहे हैं. अंधाधुंध टाइटल ट्रेक को रैपर रफ्तार ने ही लिखा और कंपोज किया है. इतना ही नहीं अंधाधुंध ट्राइटल ट्रेक को गाया भी रफ्तार ने ही है. बता दें कि रफ्तार पहली बार बतौर सिंगर कोई गाना गा रहे हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुंध अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.
जी हां आयुष्मान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें इंडियन रैपर रफ्तार किडनैप नजर आ रहे हैं और उनके आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है. इसके अलावा वो भी कुर्सी से बंधे नजर आ रहे हैं. वीडियो में Rapper रफ्तार अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करते हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि – ओ हैलो कौन है भाई… मेरे को क्यों उठा लाए, अरे मेरा गाना रिलीज है, जो मेरे लिए बहुत जरूरी है यार, हां मैने लिखा है, मैने कंपोज किया है, बहुत कुछ किया है. रफ्ताऱ आगे यह भी कहते हैं कि मैं पहली बार गा भी रहा हूं लोगों को सुनने दो कि रफ्तार गाता भी है. अरे भाई मेरे को क्यों उठा लाए प्रोड्यूसर को उठाओ.
बता दें कि हाल ही में अंधाधुंध का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अंधाधुंध के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक अंधे किरदार में नजर आ रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित थी.
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…