Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: आयुष्मान खुराना की अंधाधुंध टाइटल ट्रेक रिलीज से पहले किडनैप हुए मशहूर रैपर रफ्तार

Video: आयुष्मान खुराना की अंधाधुंध टाइटल ट्रेक रिलीज से पहले किडनैप हुए मशहूर रैपर रफ्तार

AndhaDhun Title Track: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुंध का टाइटल ट्रेक थोड़ी देर में रिलीज होने वाला है. इससे पहले इंडियन रैपर और कंपोजर रफ्तार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किडनैप नजर आ रहे हैं. बता दें कि अंधाधुंध गाने के बोल रफ्तार ने ही लिखा है, इसके अलावा गाने को कंपोज और लिरिक्स के साथ गाना गाया भी रफ्तार ने ही है. बता दें कि फिल्म अंधाधुध 5 अक्टूबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Advertisement
famous Rapper and singer Raftaar Kidnap before release Ayushmann Khurrana's movie AndhaDhun Title Track
  • September 6, 2018 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुंध का टाइटल ट्रेक कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. अंधाधुंध टाइटल ट्रेक रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और रैपर रफ्तार नजर आ रहे हैं. अंधाधुंध टाइटल ट्रेक को रैपर रफ्तार ने ही लिखा और कंपोज किया है. इतना ही नहीं अंधाधुंध ट्राइटल ट्रेक को गाया भी रफ्तार ने ही है. बता दें कि रफ्तार पहली बार बतौर सिंगर कोई गाना गा रहे हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुंध अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.

जी हां आयुष्मान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें इंडियन रैपर रफ्तार किडनैप नजर आ रहे हैं और उनके आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है. इसके अलावा वो भी कुर्सी से बंधे नजर आ रहे हैं. वीडियो में Rapper रफ्तार अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करते हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि – ओ हैलो कौन है भाई… मेरे को क्यों उठा लाए, अरे मेरा गाना रिलीज है, जो मेरे लिए बहुत जरूरी है यार, हां मैने लिखा है, मैने कंपोज किया है, बहुत कुछ किया है. रफ्ताऱ आगे यह भी कहते हैं कि मैं पहली बार गा भी रहा हूं लोगों को सुनने दो कि रफ्तार गाता भी है. अरे भाई मेरे को क्यों उठा लाए प्रोड्यूसर को उठाओ.

बता दें कि हाल ही में अंधाधुंध का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अंधाधुंध के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक अंधे किरदार में नजर आ रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित थी.

Ayushmann khurrana Andhadhun Trailer Launched Soon

Andhadhun Poster: अंधाधुंध के नए पोस्टर में छड़ी पकड़े आयुष्मान खुराना को सहारा देते दिखीं राधिका आप्टे

AndhaDhun Movie Trailer: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू की अंधाधुंध का दमदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement