Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क में प्रोटीन शेक मिलाकर पीते थे आयुष्मान खुराना, कपल ने शेयर किया हनीमुन का किस्सा

पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क में प्रोटीन शेक मिलाकर पीते थे आयुष्मान खुराना, कपल ने शेयर किया हनीमुन का किस्सा

नई दिल्लीः एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम आज बॉलीवुड के बड़े स्टार मेंं आता है। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं। आयुष्मान और ताहिरा एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। साल 2008 में दोनों ने शादी कर ली। इस कपल के दो […]

Advertisement
Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap
  • November 3, 2024 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम आज बॉलीवुड के बड़े स्टार मेंं आता है। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं। आयुष्मान और ताहिरा एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। साल 2008 में दोनों ने शादी कर ली। इस कपल के दो बच्चे विराजवीर और वरुष्का भी हैं।

जब आयुष्मान की शादी हुई थी तब वो बॉलीवुड का हिस्सा भी नहीं थे। एक्टर की पहली फिल्म विक्की डोनर साल 2012 में आई थी जो हिट साबित हुई थी। लेकिन आज हम आपको इस कपल से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे। दरअसल, ताहिरा कश्यप ने अपनी किताब में लिखा है कि उनके हनीमून पर पति आयुष्मान खुराना ने उनका ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था।

आयुष्मान ने पीया पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने अपनी किताब में बताया था कि आयुष्मान खुराना ने उनका ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था। तो हुआ ये था कि ताहिरा अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के पास छोड़कर हनीमून पर बैंकॉक चली गईं। लेकिन वो अपना ब्रेस्ट मिल्क डिस्कार्ड करना भूल गईं। हनीमून के दौरान उन्होंने अपना दूध निकालकर बोतलों में रख लिया। ताहिरा ने किताब में लिखा है, ‘मॉय बॉय (आयुष्मान खुराना) अपने बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहा था। जब मैंने पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया, तो वह मूंछों से दूध पोंछते हुए मुस्कुराया। उसने बस इतना जवाब दिया कि दूध का टेम्प्रेचर एकदम सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में अच्छी तरह मिल गया था।’

बात करें आयुष्मान के वर्कफ्रंट की तो आयुष्मान को आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। कॉमेडी-ड्रामा में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत और सीमा पहवा भी थे। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।

Also Read- 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र: वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल पर हंगामे के आसार

अमित शाह से टकरा कर कनाडा ने कर दी सबसे बड़ी गलती, मोदी ने ले लिया बड़ा एक्शन

Advertisement