Advertisement

इस कारण आयुष्मान को घटानी पड़ी अपनी फीस, सामने आई वजह

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म चॉइस के लिए जाने चाहते हैं। उनकी फिल्मे देखना दर्शक बेहद पसंद करते हैं। उनकी फिल्मों में हमेशा नया मैसेज होता है। लेकिन अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसके बाद आयुष्मान ने एक बड़ा फैसला लिया […]

Advertisement
इस कारण आयुष्मान को घटानी पड़ी अपनी फीस, सामने आई वजह
  • September 29, 2022 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म चॉइस के लिए जाने चाहते हैं। उनकी फिल्मे देखना दर्शक बेहद पसंद करते हैं। उनकी फिल्मों में हमेशा नया मैसेज होता है। लेकिन अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसके बाद आयुष्मान ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अभिनेता ने अपनी फीस को कम करने का निर्णय लिया है। आयुष्मान ने अपनी फीस में 10 करोड़ रुपए की कटौती करने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना साइनिंग फीस के तौर पर 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर 15 करोड़ रुपए कर लिए हैं।

आयुष्मान की फीस पर कटौती

ख़बरों की मानें तो ‘आयुष्मान की फीस 25 करोड़ रुपए से 15 करोड़ रुपए हो गई है। इसका कारण उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अनेक’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ है। दरअसल, आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें उनकी फीस कम करने को कहा है। वहीं आयुष्मान ने भी इसे एक्सेप्ट कर लिया है और तुरंत अपनी फीस घटाकर 15 करोड़ रुपए कर दी है।

डॉक्टर जी की कहानी

आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इस ट्रेलर में वह एक महिला रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर को देख कर तो ऐसा लगता है कि आयुष्मान इस बार भी अपनी पूरी फॉर्म में हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में किसी भी महिला के स्त्री रोग विशेषज्ञ होने पर अधिक तवज्जो दी जाती है। इस फिल्म में इसी मुद्दे को दिखाया गया है। जहां आयुष्मान खुराना एक ऐसे डॉक्टर की भूमिका में होने वाले हैं जो स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) है। पुरुष होने के साथ-साथ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ होने पर उसे समाज में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फिल्म इसी के इर्द-गिर्द है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement