मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की फिल्म चॉइस के चलते दर्शक उनकी मूवी को देखना बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लेकिन वहीं आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद वो चर्चा में आ गए। दरअसल, इस तस्वीर में आयुष्मान बॉलीवुड के किंग खान के बंगले मन्नत के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि आयुष्मान खुराना ‘मन्नत’ के बाहर एक फैन की तरह भीड़ में खड़े हुए दिख रहे हैं। इस पल को आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘मन्नत से गुजर रहा था तो मैंने एक मन्नत मांग ली।’ इस तस्वीर में आयुष्मान बंगले के बाहर खड़े होकर शाहरुख के घर को निहार रहे हैं। साथ ही, वे मन्नत मांगते हुए भी नजर आए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के बारे में भी बात की।
ट्रेलर की शुरुआत होती है आयुष्मान से, जो गाड़ी में बैठे हुए होते हैं। तभी अचानक से उनकी गाड़ी पर हमला होता है और उन्हें मारने आते हैं जयदीप अहलावत। आपको बता दें, इस फिल्म में वो म्युनिसिपल काउंसलर का किरदार अदा कर रहे हैं। इस फिल्म में जयदीप, आयुष्मान से बदला लेते नजर आएंगे। क्योंकि आयुष्मान पर जयदीप के भाई को मारने का आरोप लगा है। आयुष्मान जो एक आलीशान जिंदगी के मजे ले रहे होते हैं तभी इस इंसिडेंट के बाद उन्हें एक क्रिमिनल की तरह सबसे छिपते-छिपाते जीना पड़ता है।
आयुष्मान पहली बार इस तरह का एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायलॉग्स भी जबरदस्त है। ट्रेलर को देखकर साफ़ है कि इसमें चूहे-बिल्ली की दौड़ दिखाई जाने वाली है। हालांकि इस केस में क्रिमिनल और पुलिस ही नहीं बल्कि और भी कई लोग हीरो के पीछे पड़े हुए हैं। इस लिए फिल्म सस्पेंस भी नजर आ रहा है तो कुल मिलाकर ट्रेलर से यह तो क्लीयर है कि फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…