Ayushmann Khurrana latest cover photo: बधाई हो के एक्टर आयुषमान खुराना अपनी बिंदास स्टाइल के लिए जाने जाते है. हाल ही में उनकी फोटो फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर आई है. फोटो में आयुष्मान खुराना बॉय बने हुए हैं.
बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. Ayushmann Khurrana latest cover photo: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान खुराना अगल स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना की फोटो फिल्मफेयर मैगजीन के नवंबर संस्करण के कवर बॉय बन गए हैं. फोटो में उनका बिदांस स्टाइल दिखाई दे रहा है. फोटो में आयुष्मान खुराना ने ब्लैक कोर्ट के साथ सिल्वर पेन्ट पहनी है साथ ही आयुष्मान खुराना ने लॉन्ग बूट पहने हुए हैं. फोटो में उनका पोज कमाल का दिख रहा है.
आयुष्मान खुराना अपनी दो फिल्म बधाई हो और अंधाधुन की सफलता का लुफ्त उठा रहे हैं. बधाई हो फिल्म का आज दूसरा हफ्ता है में शानदार पारी में बॉक्स ऑफिस पर धामल मचा रही हैं. अभी तक फिल्म ने टोटल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये कर लिया है. आयुष्मान खुराना की अब तक की सभी फिल्मों की बात करें तो ‘बधाई हो’ एक्टर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 50 करोड़ के पार नहीं पहुंची है लेकिन लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ को क्लब में शामिल हो जाएगी.
काम की बात करे तो आयुष्मान खुराना की फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने जा रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म बधाई हो का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूबस पसंद किया. बदाई हो में आयुष्मान के साथ सान्या मल्होत्रा और नीना गुत्ता भी नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना के फैंस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं.
Man of the moment!
Presenting the king of all things cool, @ayushmannk on our latest cover. pic.twitter.com/ZiyK8TPIjP
— Filmfare (@filmfare) October 29, 2018
https://www.instagram.com/p/Bpg4oC4hYEk/?hl=hi