बॉलीबुड डेस्क, मुंबई: आयुष्मान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने बलबूते बॉलीवुड में एक खास मुकाम पाया है. अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस को तीन गुना बढ़ा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान खुराना पहले 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते थे, लेकिन लगातार हिट पे हिट फिल्में देने के बाद एक्टर ने अपनी फीस को बढ़ाकर 3.6 करोड़ रुपये कर दिया है. फिल्मों के अलावा आयुष्मान खुराना ने विज्ञापन करने के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी है.
साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना अब तक कई हिट फिल्मे दे चुके हैं. इनमें दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगलम सावधान, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15 जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म अंधाधुन के लिए तो आयुष्मान खुराना को पिछले दिनों नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म और कमर्शियल की फीस को बढ़ाने का फैसला कर लिया. फिल्मों को हिट ही नहीं अच्छे व्यापार के लिए गारंटी बन चुके आयुष्मान खुराना अब विज्ञापन और फिल्मों में काम करने के लिए 3 गुना ज्यादा फीस लेंगे.
आयुष्मान खुराना का फीस बढ़ाना भी जायज है क्योंकि उनकी एक्टिंग एक के बाद एक पिक्चर के बाद निखरती जा रही है. लोग उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं, जिसकी वजह से आयुष्मान खुराना हर दिल में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके हैं. खबरों की मानें तो पहले आयुषम्मान अपनी एक फिल्म के लिए 90 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक चार्ज करते थे, जिसके बाद अब आयुष्मान खुराना करीब 3.6 करोड़ रुपये फीस के रूप में लेंगे. ऑयुष्मान खुराना की अगली फिल्म की बात करें तो उसका नाम ड्रीम गर्ल है. इस लेटेस्ट फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के बाद इस फिल्म के दो गानों को भी लॉन्च कर दिया गया है. दर्शक फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ गानों को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
13 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नुसरक भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, निधि बिष्ट और राजेश शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. ड्रीम गर्ल फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति का किरदान निभा रहे हैं, जो रामलीला में सीता का रोल अदा करता है. इसके अलावा चर्चा है कि वे विकी डोनर बनाने वाले शुजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आने वाले हैं.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…