नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने सितारे आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर है. दरअसल शुक्रवार को अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का निधन हो गया है. पी खुराना पेशे से एस्ट्रोलॉजर थे जिनका इस क्षेत्र में काफी नाम रहा है. पिछले काफी समय से वह बीमारी से जूझ रहे थे. पी खुराना पिछले दो दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे जहां पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.
जानकारी के अनुसार आयुष्मान खुराना के पिता दिल संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें दो दिन पहले ही पंजाब के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज शाम को करीब साढ़े 5 बजे पी खुराना का अंतिम संस्कार किया जाएगा. ये अंतिम संस्कार मनीमाजरा श्मशान घाट पर होगा. बता दें, अभिनेता की पिता की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुक्रवार सुबह उनकी हालत ज़्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
दुख की बात ये है कि आयुष्मान खुराना को उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में उप राष्ट्रपति के ज़रिए सम्मानित किया जाना था. शुक्रवार को वह सम्मानित होते इससे पहले ही उनके घर में मातम पसर गया है. अभिनेता अपने पिता से काफी करीब थे. केवल पिता के कहने पर ही उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग तक बदल ली थी. उनके पिता ने उनसे कहा था कि नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने से उन्हें करियर में फायदा मिलेगा जो हुआ भी. आयुष्मान की फिल्मों ने कुछ ही समय में उन्हें कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया लेकिन इस समय अभिनेता गम में डूबे हुए हैं.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…