Ayushmann Khurrana Dream Girl Trailer Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसको देखने के बाद हंसते-हंसते लोट-पॉट हो जाएंगे. ट्रेलर में आयुष्मान खुराना का जानदार अभिनय देखने को मिलेगा. साथ ही ट्रेलर में नुसरत भरूचा भी कॉमेडी का तड़का लगती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. ट्रेलर पर हर किसी का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अंधाधुंध और आर्टिक 15 जैसी हिट फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार है. जी हां, आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ ही देर में वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. 2.55 मिनट के इस ट्रेलर को देखने को बाद आप ठहाके लगाने को मजबूर हो जाएंगे. दर्शक वीडियो पर कमेंट कर इसको अव्वल दर्जे का ट्रेलर बता रहते हैं.
दर्शकों का कहना है कि जब ट्रेलर इतना मजेदार है तो फिल्म तो गजब ही होगी. वीडियो रिलीज होने के बाद इस पर दर्शकों समते सेलेब्क सा भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को निल रहा है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की अस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सभी को काफी पसंद आया है. साथ ही दोनों के शानदार अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया है.
सिरियस किरदारों के बाद अब आयुष्मान खुराना इस फिल्म ड्रीम गर्ल में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं और ट्रेलर देखने के बाद ये कहना एक दम गलत नहीं होगा कि फिल्म के पूरे होने तक फैंस थिएटर में कुर्सी से बंधे रहेंगे. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. फिल्म को एकता कपूर के होम प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले बनाया गया है.
Kyunki aap ho special…
DreamGirl aur aapki pehli mulaaqaat bhi hogi special! Tune in with me, your #DreamGirl and the starcast at 2.45 pm today! Can't wait to meet y'all! 💋
@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor #AbhishekBanerjee #VijayRaaz pic.twitter.com/Q45RbysbfG— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 12, 2019
बता दें कि आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म आर्टिकल 15 में देखा गया था. आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. राज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 15 मिनट में हामी भर दी.
https://www.instagram.com/p/B1Dsxg6gORx/
https://www.instagram.com/p/B1DrYm9AUIZ/
https://www.instagram.com/p/B1CEUfAATKR/