Article 15 Anubhav Sinha open letter to Karni Sena Brahmins: आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 के निर्देषक अनुभव सिन्हा फिल्म को लेकर उठ रहे विवादों के बीच करणी सेना और ब्राह्मण समाज को खुला खत लिखा है.
बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. ब्राह्मण समाज और करणी सेना फिल्म का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि फिल्म में ब्राह्मण बिरादरी का निरादर दिखाया गया है. करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो हंगामा होगा. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ब्राह्मण समाज और करणी सेना को लेकर खुला खत लिखा है. अनुभव सिन्हा ने अपने आधिकारिक अकाउंस से ओपन लेटर को शेयर भी किया है.
खुल खत में आर्टिकल 15 के डायरेक्टर ने कहा ” देश की सभी ब्राह्मण संगठनों को मेरा नमस्कार साथ ही करणी सेना को भी. साथ ही मैं इस पत्र के माध्यम से आपके उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लंघन किया. मेरी हत्या या मेरी बहनों और मेरी दिवंगत मां के बलात्कार की धमकियों से संवाद नहीं हो सकता. मेरा विश्वास है कि आपमें से अधिकतर लोग इस प्रकार के विरोध का समर्थन नहीं करेंगे. ये भविष्य में भी नहीं होना चाहिए. हम एक समाज हैं और हमे एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. मेरे आगामी फिल्म भी इसी संदर्भ में है.”
An open letter to all offended from my film's trailer #ARTICLE15 pic.twitter.com/LE8QTjpkLx
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 26, 2019
अनुभव सिन्हा ने खत में आगे कहा ”सबसे पहले मैं आपको समझा दूं कि किसी भी फिल्म का ट्रेलर उसकी पूरी कहानी नहीं कहता है. भविष्य में किसी भी फिल्म को ट्रेलर देखकर न आंकें. यह बात मैं अपने तमाम फिल्मकार साथियों की ओर से भी कह रहा हूं. उनसे पूछे बिना मैं पर उन सबकों तीस सालों से जानता हूं. ऐसा बहुत मुश्किल है. मेरा विश्वास है कि फिल्म आर्टिकल 15 में ब्राह्मण समाज का कोई निरादर नहीं किया गया है. आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्म की टीम में कई साथ ब्राह्मण भी हैं. वैसे मेरी पत्नी भी ब्राह्मण हैं इसलिए मेरे पुत्र के अस्तित्व में भी ब्राह्मण समाते हैं.