बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ayushmann Khurrana Badhai Ho Silver Jubilee: एक जमाना था जब रिक्शा और टेम्पो पर फिल्मों के 50 दिन पूरे होने पर 50 रिक्शे और 100 दिन पूरे होने पर 100 रिक्शे का जुलूस निकलता था. वो दिन तो अब गए पर साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के कई हफ्ते तक सिनेमा हॉल में टिके रहने के दिन भी चले गए. चाहे शाहरुख खान हों या सलमान खान या आमिर खान, फिल्में कमा भले करोड़ों रही हों, शामिल भले 500 करोड़ के क्लब में हो रही हों पर चलती 50 दिन भी नहीं हैं. आयुष्मान खुराना ने वो कमाल कर दिखाया है जिनकी बधाई हो ने पर्दे पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं. आयुष्मान खुराना की बधाई हो सिल्वर जुबली तक 136 करोड़ अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है और अब भी चल रही है.
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी के एक मध्य परिवार की कहानी हैं. फिल्म कहानी कौशिक परिवार की जहां दो बड़े बच्चे है और अब फैमिली अपने तीसरे बच्चे को वेलकम करने की तैयारी कर रहा है. फिल्म आयुष्मान खुराना की गर्लफ्रेंड भी है. लेकिन अपने घर में तीसरे नन्हे मेहमान की आने की खबर आयुष्मान काफी परेशान रहता है. इस वजह से फिल्म में काफी नोक झोंक और कॉमेडी देखने को मिली है. फिल्म की यूएसपी ही नए बच्चे का स्वागत है
फिल्म बधाई हो 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया है. फिल्म आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सिखरी मुख्य करिदार में हैं. फिल्म के गाने को भी काफी पसंद किया गया है. वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी पॉपुलर रहा था.
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…