Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayushmann Khurrana Badhai Ho Silver Jubilee: आयुष्मान खुराना की बधाई हो सिल्वर जुबली, बॉलीवुड में बड़े दिनों बाद हिन्दी फिल्म 50 दिन चली

Ayushmann Khurrana Badhai Ho Silver Jubilee: आयुष्मान खुराना की बधाई हो सिल्वर जुबली, बॉलीवुड में बड़े दिनों बाद हिन्दी फिल्म 50 दिन चली

Ayushmann Khurrana Badhai Ho Silver Jubilee: बॉलीवुड पर बॉक्स ऑफिस के नए स्टार आयुष्मान खुराना की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म बधाई हो ने 50 दिन पूरे कर लिए हैं. सिनेमा हॉल के पर्दों पर सिल्वर जुबली पूरी कर चुकी बधाई हो अब भी मल्टीप्लेक्स में चल रही है और कमा रही है. फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 136 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisement
  • December 7, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ayushmann Khurrana Badhai Ho Silver Jubilee: एक जमाना था जब रिक्शा और टेम्पो पर फिल्मों के 50 दिन पूरे होने पर 50 रिक्शे और 100 दिन पूरे होने पर 100 रिक्शे का जुलूस निकलता था. वो दिन तो अब गए पर साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के कई हफ्ते तक सिनेमा हॉल में टिके रहने के दिन भी चले गए. चाहे शाहरुख खान हों या सलमान खान या आमिर खान, फिल्में कमा भले करोड़ों रही हों, शामिल भले 500 करोड़ के क्लब में हो रही हों पर चलती 50 दिन भी नहीं हैं. आयुष्मान खुराना ने वो कमाल कर दिखाया है जिनकी बधाई हो ने पर्दे पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं. आयुष्मान खुराना की बधाई हो सिल्वर जुबली तक 136 करोड़ अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है और अब भी चल रही है.

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी के एक मध्य परिवार की कहानी हैं. फिल्म कहानी कौशिक परिवार की जहां दो बड़े बच्चे है और अब फैमिली अपने तीसरे बच्चे को वेलकम करने की तैयारी कर रहा है. फिल्म आयुष्मान खुराना की गर्लफ्रेंड भी है. लेकिन अपने घर में तीसरे नन्हे मेहमान की आने की खबर आयुष्मान काफी परेशान रहता है. इस वजह से फिल्म में काफी नोक झोंक और कॉमेडी देखने को मिली है. फिल्म की यूएसपी ही नए बच्चे का स्वागत है

फिल्म बधाई हो 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया है. फिल्म आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सिखरी मुख्य करिदार में हैं. फिल्म के गाने को भी काफी पसंद किया गया है. वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी पॉपुलर रहा था.

Tags

Advertisement