Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Worldwide Box Office Collection: आयुष्मान खुराना सान्या मल्होत्रा की डबल सेंचुरी, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई बधाई हो

Badhaai Ho Worldwide Box Office Collection: आयुष्मान खुराना सान्या मल्होत्रा की डबल सेंचुरी, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई बधाई हो

Ayushmann Khurrana Badhaai Ho Worldwide Collection: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट हो गई है और भारत और विदेशों की कमाई मिलाकर बधाई हो ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है. आयुष्मान खुराना की ये साल की दूसरी हिट फिल्म है इससे पहले उनकी अंधाधुन फिल्म भी 100 करोड़ कमाने में कामयाब हो चुकी है.

Advertisement
AYUSHMAAN KHURRANA AND SANYA MALHOTRA STARRER BADHAAI HO ENTERS 200 CRORE CLUB
  • November 22, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सिखरी जैसे मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म बधाई हो के लिए जश्न का मौका है. फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है और अब भी फिल्म की कमाई जारी है. 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म बधाई हो फैमिली कॉमेडी ड्रामा है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

बिना किसी खान सुपरस्टार के बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी हिट बनने के लिए तैयार है. फिल्म समीक्षक और क्रिटीक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर बधाई हो के नए रिकॉर्ड्स शेयर किए है. भारत में 43.72 करोड़ रुपये और विदेशों में 158.25 करोड़ डॉलर इकट्ठा करके, बधाई हो ने 200 करोड़ रुपये क्लब में धमाकेदार एंट्री की है.

इतना ही नहीं, फिल्म सिनेमाघरों से हटने का नाम नही ले रही है क्योंकि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. आज के ट्वीट के मुताबिक, बधाई हो ने बुधवार को 1 करोड़ रुपये, मंगलवार को 80 लाख रुपये और सोमवार को 70 लाख रुपये कमाए. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जहां दो बड़े बच्चे है और अब फैमिली अपने तीसरे बच्चे को वेलकम करने की तैयारी कर रहा है.

कौशिक परिवार की इस कहानी में आयुष्मान खुराना की एक गर्लफ्रेंड भी है. लेकिन अपने घर में तीसरे नन्हे मेहमान की आने की खबर ने उसे परेशान कर दिया है. फिल्म के दिलचस्प मोड़ और परिवार के बीच की नोक झोंक और नए बच्चे का स्वागत फिल्म की यूएसपी है.

https://www.instagram.com/p/Bqb08PBFhvC/

Ayushmann Khurrana latest cover photo: फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर छाया आयुष्मान खुराना का जलवा

Fatima Sana Shaikh Video: फातिमा सना शेख की तरह आप भी दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो अाजमाएं ये मेकअप टिप्स

Tags

Advertisement