बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो एंटरटेनमेंट करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी लीड रोल में नजर आई थी. इनके अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी भी अहम भूमिका में दिखी हैं. सुरेखा सीकरी को बधाई हो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुका है. इन सब के बीच एक बार फिर ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. दरअसल, खबर है कि फिल्म बधाई हो के सेकेंड इंस्टॉलेमेंट की तैयारी शुरू हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म बधाई हो के दूसरे इंस्टॉल्मेंट की तैयारी कर दी गई है. खबर है कि मेकर्स ने फिलहाल फिल्म के सीक्वल का नाम बधाई हो 2 ही रखा है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि फिल्म बधाई हो 2 की स्क्रीप्ट भी फाइनल कर ली गई है. खबर है कि मेकर्स अब फिल्म के कास्ट फाइनल करने की तैयारी कर रहे हैं. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो बधाई हो 2 पहली फिल्म की तरह ही मजेदार, एंटरटेनिंग और कॉमेडी से भरपूर होगी.
बता दें कि फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया था, फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर दिखाई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार नीना गुप्ता ने निभाया था.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…