Ayushmann Khurrana Article 15 Poster: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 इस शुक्रवार 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 इस शुक्रवार 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले आर्टिकस 15 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 15 के नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना बेहद अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म आर्टिकल 15 के डायरेक्टर को फोन और मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है.
दरअसल, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया है. फिल्म आर्टिकल 15 के नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना पुलिस के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आयुष्मान खुराना हाथ में बंदूक थामें एक जंगल में किसी को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ उनकी टीम भी हाथों में टॉर्च थामें सर्च करती हुई नजर आ रही है.
This Friday… Ayushmann Khurrana… New poster of #Article15… Costars Isha Talwar, Manoj Pahwa, Sayani Gupta, Kumud Mishra and Mohd Zeeshan Ayyub… Directed by Anubhav Sinha. pic.twitter.com/y6IVEyNVGX
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 24, 2019
फिल्म आर्टिकल 15 की कहानी भारतीय संविधान पर आधारित है. आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 फिल्म की कहानी में धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव को रोकने का खास संदेश दिया गया है. खबर है कि फिल्म आर्टिकल 15 में बदायूं दुष्कर्म और हत्या मामले पर आधारित है. वहीं दूसरी ओर फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस चुकी है.
आर्टिकल 15 को लेकर ब्राह्मण समाज और करणी सेना ने आपत्ति जताई. ब्राह्मण समाज की आरोप है कि आयुष्मान की फिल्म आर्टिकल 15 में आरोप ब्राह्मण को दिखाने के लिए कहानी में छेड़छाड़ की गई है, जिससे की ब्रह्मण समुदाय की छवि पर बुरा असर पड़ सकता है, इसे लेकर ब्राह्मण समाज और करणी सेना के लोगों ने नाराजगी जताई है.