Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayushmann Khurrana Article 15 Movie: आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 की पूरी की शूटिंग

Ayushmann Khurrana Article 15 Movie: आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 की पूरी की शूटिंग

Ayushmann Khurrana Article 15 Movie: आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना को इस बात का पूरा विश्वास है कि ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा-खासा कमाल दिखाती नजर आएगी और दर्शकों को काफी पसंद भी आएगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है.

Advertisement
  • April 9, 2019 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मल्टी टैलेंटेड के धनी बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 की शूटिंग पूरी कर ली है, इस फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना को पूरा विश्वास है कि ये फिल्म सिनेमा का एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हिस्सा होगी. शूटिंग पूरी होने रे बाद आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि एक ऐसी फिल्म बनाई जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बन जाएगी. शुक्रिया अनुभा सिन्हा सर मुझे ये रत्न देने के लिए और साथ ही अब तक की सबसे असल पुलिस भूमिका के बारे में लिखने के लिए धन्यवाद.

आयुष्मान खुराना ने फिल्म में अपने रोल से प्रेरित एक 3D मिनी मॉडल की एक तस्वीर भी शेयर की और फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ-साथ फिल्म के सभी को एक्ट्रर्स और चालक दल को धन्यवाद दिया. साथ ही फिल्म आर्टिकल 15 भारतीय संविधान के धर्म, जाति, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के निषेध के बारे में है. 

https://www.instagram.com/p/BuqxknvAZ-I/

फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम नासिर, आशीष वर्मा, सुषमा पांडे, सुब्रज्योति भरत, रोन्जिनी चक्रवर्ती और जीशान अयूब मूख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं फिल्म मुल्क निर्देशन करने वाले अनुभव सिन्हा ने कहा है कि उनकी नई फिल्म एक खोजी नाटक है. साथ ही बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 1 मार्च को लखनऊ में शूट कि गई है.

https://www.instagram.com/p/BvBAobAAWEZ/

साथ ही बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद आयुष्मान खुराना अनुराग कश्यप की फिल्म सांड़ की आंख की शूटिंग शुरू करेंगे. ये फिल्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक मशहूर महिला शूटर पर आधारित है. इस फिल्म में मशहूर महिला शूटर के किरदार में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में खास बात ये है कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेक इससे पहले दम लगा के हइशा में साथ नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BhaQSquDIsK/

दोनों कलाकार फिल्म शुभ मंगल सावधान में भी साथ काम कर चुके हैं. इसके अलाव फिल्म स्त्री को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अमर कौशिक फिल्म स्त्री के निर्माता दिनेश विजन के साथ अपनी अगली फिल्म बाला की तैयारियां कर रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे जो अपने बालों के झड़ने की समस्या से बहुत परेशान है.

https://www.instagram.com/p/Bt03ErUgUqc/

https://www.instagram.com/p/BvLRgwXgVrp/

https://www.instagram.com/p/Bv50xP8Bw1R/

Ayushmann Khurran Badhaai Ho Remake: आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म बधाई हो का तीन भाषाओं में बनेगा रीमेक

Ayushmann Khurrana Article 15 First look: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक रिलीज, पुलिस की वर्दी में सामने आया दबंग लुक

Tags

Advertisement