Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayushmann Khurrana Article 15 First look: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक रिलीज, पुलिस की वर्दी में सामने आया दबंग लुक

Ayushmann Khurrana Article 15 First look: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक रिलीज, पुलिस की वर्दी में सामने आया दबंग लुक

Ayushmann Khurrana Article 15 First look: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 की घोषणा कर दी गई है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आर्टिकल 15 से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. आर्टिकल 15 में आयुष्मान एक आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि आयुष्मान इन दिनों फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Ayushmann Khurrana Film article 15 first look as a police officer from Anubhav Sinha next film
  • March 6, 2019 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. जी हां बधाई हो के बाद आयुष्मान खुराना जल्द ही अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आर्टिकल 15 में नजर आने वाले हैं. फिल्म आर्टिकल 15 से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक जारी करते हुए उनकी नई फिल्म की घोषणा की गई है. आर्टिकल 15 (Article 15) में आयुष्मान खुराना दबंग आईपीएस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. बता दें कि आर्टिकल 15 धर्म, जाति, लिंग पर भेदभाव के प्रतिरोध से जुड़ा है.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इससे पहले फिल्म को लेकर खबरें जरूर आ रही थीं लेकिन अब आर्टिकल 15 को लेकर आफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में आयुष्मान IPS ऑफिसर की भूमिका में नजऱ आएंगे. फिल्म से आयुष्मान का जो लुक शेयर किया है उसमें भी एक्टर पुलिस की वर्दी पहने दबंग रोल में नजर आ रहे हैं.

पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में कागज थामें एक्टर आयुष्मान खुराना का यह दबंग अवतार देख फैन्स बेहद खुश हैं. बता दें कि फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, मनोज पावा, सायनी गुप्ता, कुमुध मिश्रा आदि लीड रोल में मौजूद हैं.

https://www.instagram.com/p/BupnfVBFT-6/?fbclid=IwAR0wLicTd6qzIkRpicQk4Bkogb6OBfSoXazLRKz3vCy8esSqHZ6eTSOis30

Luka Chuppi Movie Review: लिव इन में शादी के ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छिपी

Vidyut Jammwal Junglee Trailer: जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया विद्युत जामवाल के एक्शन से भरपूर यह धमाकेदार टीजर Video

Tags

Advertisement