मुंबई: ‘शुभ मंगल सावधान’ के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ आमिर खान की ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं. खास बात यह है कि अब डायरेक्टर अमित शर्मा की फिल्म ‘बधाई हो’ की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है. इसके बाद आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा फिल्म के प्रनोशन में जुट जाएंगे. बता दें कि ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वालीं सान्या मल्होत्रा ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं.
दरअलस फिल्म ‘बधाई हो’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी देते हुए फिल्म के ऑफिशल टविटर पेज से कई ट्वीट किए गए हैं. इन ट्वीट बधाई हो की शूटिंग के लास्ट दिन की फोटो शेयर की गई हैं. इन तस्वीरें में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा संग डायरेक्टर अमित शर्मा भी wrap का बोर्ड दिखाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ‘जंगली पिक्चर्स’ के बैनर तले बन रही ‘बधाई हो’ में रोमांस करते नजर आएंगे. वहीं फिल्म ‘बधाई हो’ के डायरेक्टर की बात करें तो अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘तेवर’ को भी अमित शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था. बता दें कि सान्या मल्होत्रा आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’में उनकी बेटी बबीता का किरदार निभा चुकी हैं.
आयुष्मान खुराना ‘शुभ मंगल सावधान’ , ‘मेरी प्यारी बिंदु’ और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के बाद अब एक ‘बधाई हो’ में अभिनय करते नजर आएंगे, जो कि एक पारिवारिक फिल्म है. सान्या मल्होत्रा ने फिल्म बधाई हो को लेकर काफी उत्साहित हैं. सान्या ने कहा था वो वास्तव में एक अभिनेत्री बनकर खुश हूं.
VIDEO: बेटे के साथ मस्ती करते दिखे शाहरुख खान, अबराम की आइस स्केटिंग उड़ा देगी बड़े-बड़ों के होश
अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां से फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट का भी ऐलान
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…