Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayushmann Khurana Sings Bekhayali Song: आयुष्मान खुराना ने गाया कबीर सिंह का बेखयाली सॉन्ग, वीडियो वायरल

Ayushmann Khurana Sings Bekhayali Song: आयुष्मान खुराना ने गाया कबीर सिंह का बेखयाली सॉन्ग, वीडियो वायरल

Ayushmann Khurana Sings Bekhayali Song: आर्टिकल 15 एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म कबीर सिंह का बेखयाली गाना गाते हुए भी दिखे हैं. शाहिद कपूर का बेखयाली गाना गाते हुए एक्टर आयुष्मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
Ayushmann Khurana Sings Bekhayali Song
  • July 14, 2019 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में अपनी विक्की डोनर, बधाई हो, अंधाधुन जैसी डिफ्रेंट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान एक शानदाऱ एक्टर होने के साथ-साथ जाने – माने सिंगर भी हैं. एक्टर ने अपनी आवाज में कई गाने भी रिलीज किए हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना फिल्म कबीर सिंह का बेखयाली गाना गाते हुए भी दिखे हैं. बेखयाली गाना गाते हुए एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, आयुष्मान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर जिम सेशन के दौरान कबीर सिंह के गाने बेख्याली को गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आयुष्मान खुराना बेखयाली गाना गाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा है – जब आपके सेट से ज्यादा जरूरी फेवरेट लाइन गाना होता है.

इस वीडियो में आयुष्मान खुराना बेखयाली गाना के कुछ लाइन गाना गाते हुए दिख रहे हैं, उनका यह वीडियो मजह कुछ सेकेंड का है. इसके बावजूद एक्टर का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आयुष्मान खुराना के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह साल 2019 के अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 

Kiara Advani on Bollywood Debut: कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का खुलासा, करीना कपूर के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में रखा कदम

Janhvi Kapoor Rajkummar Rao Roohi Afza Movie: राजकुमार राव रूह-अफजा को- स्टार जाह्नवी कपूर की इस खूबी के हुए कायल

Tags

Advertisement