बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की सुपरहीट फिल्म बधाई हो ने सभी का दिल जीत लिया था. ये फिल्म पिछसे साल अक्टूरबर में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म का तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रीमेक बनने जा रहा है. नीना गुप्ता स्टारर सुपरहिट फिल्म बधाई हो के राइट्स निर्माता बोनी कपूर ने ले लिए हैं. इस बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि हां, मैं ये फिल्म साउथ की लगभग सभी भाषाओं में बनाने जा रहा हूं और इसके राइट्स साउथ के लिए खरीद लिए गए हैं.
बोनी कपूर ने आगे बताया कि यह फिल्म सभी को बेहद पसंद आने वाली है जिसकी वजह से मैं इसका रीमेक बना रहा हूं. मैंने अभी तक इस बात का निर्णय नहीं लिया है कि पहले यह फिल्म तमिल में या तेलगु में रिलीज होगी. इसमें दिलचस्प बात यह है कि वो निर्देशक अमित शर्मा ही थे, जिन्होंने बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ तेवर फिल्म बनाई थी.
इतना ही नहीं बल्कि बोनी कपूर ने बधाई हो फिल्म की कहानी बनने से पहले ही सुन ली थी. इसके अलावा बोनी कपूर अमित शर्मा की अगली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. यह भारतीय फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक होगी. इस फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव की फिल्म बधाई हो को जहां आलोचकों नकारा, वही कई लोगों ने फिल्म की भी सराहा भी की. फिल्म ने भारत में 137.61 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया.
वही आयुष्मान खुराना फिल्म बाला में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है, जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है. फिल्म की ज्यादा चर्चा होती, उसके पहले ही यह कानूनी पचड़े में फंस गई है. दरअसल, आयुष्मान खरुराना और इस फिल्मके निर्देशक अमर कौशिक और प्रप्रोड्यूसर दिनेश विजन पर कहानी चुराने का आरोप लगा गया है.
बता दें कि बोनी कपूर 25 साल बाद साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले है. वही बोनी कपूर की अगली फिल्म नरकोंडा पार्वाई की शूटिंग भी जल्द खत्म होने वाली है. ये अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक का तमिल रीमेक है और इस फिल्म में अजित लीड रोल में हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…