Advertisement

ब्रह्मास्त्र : डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फैंस के लिखा नोट, ट्रेलर लांच को बताया खास मोमेंट

मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दिए एक सीन से अब ट्विटर पर बवाल मच गया है. इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने हुए दिखाई […]

Advertisement
ब्रह्मास्त्र : डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फैंस के लिखा नोट, ट्रेलर लांच को बताया खास मोमेंट
  • June 17, 2022 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दिए एक सीन से अब ट्विटर पर बवाल मच गया है. इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और अब उन्होंने ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को एक मैसेज दिया हैं।

 

डायरेक्टर ने फैंस को बोला थैंक्यू

अयान मुखर्जी लिखते हैं, “हैलो एवरीवन, ब्रह्मास्त्र की जर्नी के लिए ट्रेलर लॉन्च एक बेहद खास मोमेंट था। ट्रेलर को इतना प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद करता हूँ। यह मेरे लिए सब कुछ है। मैं फिल्म को लेकर आज बहुत एक्साइटेड फील कर रहा हूं, क्योंकि हम अपनी फिल्म रिलीज के आखिरी पड़ाव में एंटर कर चुके हैं। आप लोगों को ब्रह्मास्त्र के जरिए एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए हम बेस्ट ट्राई करेंगे। मुझे उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद आप गर्व महसूस करेंगे।”

ट्रेलर को मिले कितने व्यूज

15 जून को रिलीज़ हुए ब्रह्मास्त्र के हिंदी ट्रेलर को जहां केवल एक दिन के भीतर ही इस ट्रेलर को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अन्य भाषाओँ के ट्रेलर का स्कोर कुछ ऐसा रहा,

तेलुगू ट्रेलर – 4,52,743
तमिल ट्रेलर- 3,68,096
कन्नड़ वर्जन – 1,60,313
मलयालम वर्जन – 4,82,689

फिल्म के प्लस पॉइंट

1. अयान मुखर्जी के इस अस्त्रावर्स यानी अस्त्रों के यूनिवर्स में इस दौर के बेहतरीन अभिनेता विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। अयान ने जिस कहानी को कहने और दिखाने का जिम्मा उठाया है, उसके लिए बड़े स्तर पर वीएफएक्स, स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत होती है और वो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा हैं।

2. फिल्म में पहली बार कुछ अलग देखने को मिलेगा, भारतीय दर्शक मार्वल और दूसरी सुपरहीरो फिल्मों के जरिए वीएफएक्स आधारित सिनेमा से खूब वाकिफ है, ऐसे में ब्रह्मास्त्र सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो सकती हैं।

3. फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर को लाल रंग से दर्शाया गया है और रक्षकों को नीले रंग के बैकग्राउन्ग से दर्शाया गया हैं। फिल्म में सस्पेंस छोड़ा गया हैं कि रणबीर का क्या कैरेक्टर होगा, उनके बैकग्राउन्ग में लाल और नीले दोनों ही कलर दिखाए गए हैं।

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement