मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक प्री-रिलीज प्रोमो साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म की रिलीज के लिए 6 दिन बचे हैं और इसकी टिकट बुकिंग होने लगी है। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा […]
मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक प्री-रिलीज प्रोमो साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म की रिलीज के लिए 6 दिन बचे हैं और इसकी टिकट बुकिंग होने लगी है। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि ये फिल्म रिलीज होने वाली है। उन्होंने फैंस को बताया है कि इस फिल्म का 3D वर्जन बहुत ज्यादा स्पेशल होने वाला है। जितना उत्सुक इस फिल्म के अयान मुख़र्जी हैं उतना ही फैंस भी।
इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। साथ ही आलिया फिल्म का प्रमोशन भी जोरों-शोरों से कर रही हैं। इसी बीच आलिया का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस इवेंट में आलिया ने जो सूट पहना था, उस पर उन्होंने ‘बेबी ऑन बोर्ड’ लिखवाया हुआ है। इस शूट में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुत समय से बन रही इस मूवी को देखने का फैंस से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस ने एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर करना स्टार्ट कर दिया था और पूछ रहे थे कि क्या शाहरूख के लुक का फर्स्ट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
ये तो फैंस बहुत पहले से जानते हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार क्या होगा। इस पर अब तक सस्पेंस किया गया था। हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म के ‘वानर अस्त्र ‘ के किरदार का छोटा सा टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इस टीजर में हालांकि वानर अस्त्र का चेहरा साफ़ नहीं दिखाया गया है। लेकिन इस टीजर को देखकर फैंस उत्सुक हो गए हैं और उन्हें शाहरुख खान कह रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना