Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayalaan vs Captain Miller: ‘कैप्टन मिलर’ से आगे निकली ‘अयलान’ जानें कमाई

Ayalaan vs Captain Miller: ‘कैप्टन मिलर’ से आगे निकली ‘अयलान’ जानें कमाई

नई दिल्ली: ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही फिल्में 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को थिएटर्स में भरपूर प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ धनुष की फिल्म सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘अयलान’ […]

Advertisement
Ayalaan vs Captain Miller:
  • January 17, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही फिल्में 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को थिएटर्स में भरपूर प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ धनुष की फिल्म सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘अयलान’ का भी थिएटर्स में दबदबा है। लेकिन ‘कैप्टन मिलर’ जो ‘अयलान'(Ayalaan vs Captain Miller) से अब तक आगे थी वह अब पिछड़ती नजर आ रही है।

इतनी कि कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कैप्टन मिलर’ रिलीज के चार दिनों बाद तक ‘अयलान’ को पछाड़ रही थी। इस फिल्म ने पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग की थी, तो वहीं ‘अयलान’ ने 3.45 करोड़ कमाए थे और दूसरे दिन धनुष की फिल्म ने 7.45 करोड़ और तीसरे दिन 7.8 करोड़ रुपए(Ayalaan vs Captain Miller) कमाए थे। हालांकि, ‘अयलान’ के दूसरे दिन का कलेक्शन 4.85 करोड़ और तीसरे दिन की कमाई 5.65 करोड़ रही थी।

‘अयलान’ ने पछाड़ा ‘कैप्टन मिलर’ को

बता दें कि कैप्टन मिलर के चौथे दिन का कलेक्शन भी 6.62 करोड़ रुपए था। वहीं अयलान ने सिर्फ 6.7 करोड़ नोट बटोरे थे। दरअसल, पांचवें दिन से ‘कैप्टन मिलर’ अयलान से पिछड़ गई है और छठे दिन भी फिल्म ‘अयलान’ से पीछे है। रिपोर्ट के अनुसार जहां ‘अयलान’ ने छठे दिन अब तक 4.53 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं तो वहीं छठे दिन ‘कैप्टन मिलर’ की कमाई 2.34 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई है।

ये फिल्में कर रहीं हैं बेहतरीन कमाई

जानकारी दे दें कि 12 जनवरी को थिएटर्स में कई फिल्म एक साथ रिलीज हुई थी। वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ से लेकर तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ तक ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एंट्री ली और बेहतरीन कमाई कर रही है। उसके अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ ने भी थिएटर्स में दस्तक दी थी।

यह भी पढ़े: 

Advertisement