Nawazzuddin Siddiqui Bunglow नई दिल्ली, Nawazzuddin Siddiqui Bunglow पिछले दिनों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से जाने जानें वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुंबई के अपने बंगले को लेकर चर्चा में थे. इस बंगले का नाम उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर नवाब रखा था. जिसे काफी सुर्खियां मिली थी. अब नवाब अपने बंगले के बारे में खुलकर […]
नई दिल्ली, Nawazzuddin Siddiqui Bunglow पिछले दिनों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से जाने जानें वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुंबई के अपने बंगले को लेकर चर्चा में थे. इस बंगले का नाम उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर नवाब रखा था. जिसे काफी सुर्खियां मिली थी. अब नवाब अपने बंगले के बारे में खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कुछ दिनों पहले ही अपने सपनों के महल में शिफ्ट हुए हैं. उनका ये बंगला किसी महल से कम नहीं है. उनके इस घर की तुलना पिछले दिनों शाहरुख़ के बंगले से भी हुई थी. नवाज़ के बंगले की खूबसूरती को आप भी देख ऐसा ही कहेंगे की मुंबई में शाहरुख़ के मन्नत से नवाब भी कम नहीं है. इसे बनने में करीब 3 साल का समय लगा है. जिस बारे में अब नवाज़ ने खुलकर बातचीत की है.
नवाज़ अपने हाल के इंटरव्यू में कई साड़ी यादों को खोलते नज़र आये. उन्होंने बताया, ‘इस बंगले को बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. ये बंगला उनकी कड़ी मेहनत है. मेरे भाई ने मुझे ये प्लॉट दिखाया था. जिसमें फिर मेरी दिलचस्पी बढ़ी और फिर नतीजा आपके सामने है.’ साथ ही नवाज़ कहते हैं की ‘आज उनका जीतना बड़ा पर्सनल बाथरूम है वह कभी उतने ही बड़े घर में रहते थे. वह आगे कहते हैं, जब में मुंबई शिफ्ट हुआ तब मैं बहुत ही छोटे कमरे में रहता था जिसमें कई सरे लोग रूम साझा करते थे. वो कमरा इतना छोटा हुआ करता था कि अगर में दरवाज़ा खोलूं तो वह किसी के पैर में लगता था. हम सोने के लिए फर्श पर बिस्तर बिछाते थे. वर्ष 2005 में मैंने अकेले रहना शुरू कर दिया.’
नवाज़ ने अपने पिता के नाम पर बंगले का नाम रखने पर बताया कि कैसे जब उनके पिता मुंबई आये थे तब वह काफी नाराज़ हो गए थे. की नवाज़ किस तरह के कबूतरखाने में रहते हो. उस समय मैं 3बीएचके में रहता था. जो हमारे होमटाउन वाले घर के सामने सच में कबूतरखाना था. उनका मन कभी मुंबई में नहीं लगता था. हमेशा मैं उन्हें एक बात कहता था कि एक दिन मैं उन्हें मुंबई में ज़रूर एक बड़ी जगह में लाऊंगा. पर उनका निधन हो गया. काश मेरे पिताजी इस बंगले को देख सकते.