Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड से दूर मल्लिका शेरावत कार की कर रहीं मरम्मत, फोटो सामने आने के बाद फैंस ने कर दिए ये कमेंट

बॉलीवुड से दूर मल्लिका शेरावत कार की कर रहीं मरम्मत, फोटो सामने आने के बाद फैंस ने कर दिए ये कमेंट

थोड़े समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुई मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटो पोस्ट की है. मल्लिका इस फोटो में एक मैकेनिक के अंदाज में दिखाई पड़ रही है. उनकी इस सेक्सी फोटो पर उनके फैंस भी जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
mallika sherawat
  • August 24, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिक शेरावत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक शानदार फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ये मेरा सबसे पसंदीदा फोटो शूट है. तस्वीर में मल्लिका पुराने रेस्टोरेंट जैसी जगह में एक पुरानी सी दिखाई पड़ रही 80 की दशक की गाड़ी से टिक कर खड़ी हैं. गाड़ी का बोनट खुला हुआ है मानो वे उसे अभी रिपेयर कर के हटी हों.

मल्लिका के फोटोशूट का ये थीम शानदार दिखाई पड़ रहा है. अब मल्लिका के लुक की बात करें तो हल्के भूरे रंग के मैकेनिक सूट को बड़े ही सेक्सी अंदाज में पहना हुआ है. रग्गड सूट की भीतर मल्लिका ने नीले रंग की काफी शानदार ब्रा पहनी हुई है. वहीं उनके गले के आस पास ग्रीस लगा हुआ है. साथ ही उनकी कमर में विदेशी झंडे का स्कॉर्फ लटका हुआ है. फोटो में मल्लिका का हेयरस्टाइल भी जबरदस्त है. मल्लिका की तस्वीर पर शानदार कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा मुझे अपनी कार के लिए ऐसा ही सेक्सी मैकेनिक चाहिए.

https://www.instagram.com/p/Bm2WKNDB0yr/

गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत को साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में देखा गया था जिसमें वे ओम पुरी के साथ कई रोमेंटिक सीन देती दिखाई पड़ीं थी. फिल्म राजस्थान की लोक गायिका भंवरी देवी की हत्या और राजनेता महिपाल मदेरणा के साथ उसके संबंधों पर आधारित थी.

Fanney Khan Celeb Reaction: शाहरुख खान, आमिर खान ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

Vogue Beauty Awards 2018: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक इन स्टार्स ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड नाइट में लगाए चार चांद

Tags

Advertisement