Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूब पर दो दिन में 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया Avengers: Infinity War का धमाकेदार ट्रेलर

यूट्यूब पर दो दिन में 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया Avengers: Infinity War का धमाकेदार ट्रेलर

मारवेल स्टूडियो के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से ही ये जानकारी दी गई कि फिल्म एवेंजर्स इनफइनिटी वॉर का ट्रेलर को 24 घंटे में 230 मिलियन लोग देख चुके हैं. जिसका मतलब है कि करीब 23 करोड़ लोगों ने 24 घंटे में इस फिल्म के ट्रेलर को देखा. ये फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
avengers infinity wars
  • December 2, 2017 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारत में सिर्फ बॉलीवुड या टॉलीवुड की फिल्मों को ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर भी काफी उत्साह रहता है. हॉलीवुड की फिल्में भारत में काफी अच्छा बिजनेस भी करती है. इसीलिए हॉलीवुड फिल्ममेकर्स भारत में अपनी फिल्म को लगाने से कभी नहीं चूकते. अब धमाल मचाने सुपरहीरोज बेस्ड हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर्स की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर के रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 230 मिलियन लोग देख चुके हैं. ये 24 घंटे में अब तक का सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है. ये फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है.

एवेंजर्स फिल्म का ट्रेलर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म एवेंजर्स को मारवेल स्टू़डियो के तहत बनाया गया है. मारवेल स्टूडियो के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से ही ये जानकारी दी गई कि फिल्म एवेंजर्स इनफइनिटी वॉर का ट्रेलर को 24 घंटे में 230 मिलियन लोग देख चुके हैं. ये 24 घंटे में अब तक का सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है. एवेंजर्स फिल्म की सभी सीरीज सुरहिट रही है. ये फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होगी.

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर में कई सुपरहिरों अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान डाली है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर , क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहानसन , क्रिस हैम्सवर्थ, टॉम हॉलैंड, मार्क रफलो, और क्रिस प्रैट नजर आएंगे. फिल्म के सुरहीरो का मुकाबला पॉवरफुल थानोस से है जो इनफइनीटी स्टोंस को हासिल कर के दुनिया को तबाह करना चाहता है. बता दें इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया है.

सलमान खान ने कैटरीना की जमकर की तारीफ, कहा- डांस के मामले में दीपिका और प्रियंका को भी छोड़ सकती है पीछे

पद्मावती विवाद पर बोले पहलाज निहलानी, मेरे कार्यकाल के दौरान भी हर फैसले में टांग अड़ाता था IB मंत्रालय 

https://youtu.be/J2StAqCKKOU

Tags

Advertisement