नई दिल्ली: मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब इस फिल्म ने भारत में इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही ‘अवतार 2’ ने कमाई के मामले में मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम से भी आगे निकल गई है। ‘अवतार 2’ भारत […]
नई दिल्ली: मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब इस फिल्म ने भारत में इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही ‘अवतार 2’ ने कमाई के मामले में मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम से भी आगे निकल गई है। ‘अवतार 2’ भारत में हाईएस्ट ग्रोसिंग हॉलीवुड फिल्मोें में शुमार है।
फिल्म अवतार: द ऑफ वे वॉटर ने भारत में अभी तक 368 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, एवेंजर्स एंडगेम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 367 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस तरह जेम्स कैमरून की फिल्म ने ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है।
पहला हफ्ता – 182.90 करोड़ रुपए
दूसरा हफ्ता -98.49 करोड़ रुपए
तीसरा हफ्ता- 54.53 करोड़ रुपए
चौथा हफ्ता -21.53 करोड़ रुपए
पांचवां हफ्ता- 9.45 करोड़ रुपए
छठवां हफ्ता (शुक्रवार) – 1.30 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन – 368.20 करोड़ रुपए
फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।
पैंडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैंडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त