Avengers Endgame Tickets in India: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम 26 अप्रैल शुक्रवार को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही देश के बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्सों में अधिकतर शो हाउसफुल हो चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 26 अप्रैल को भारत में हॉलीवुड फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने जा रही है. शनिवार रात से फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग हो गई है. बुक माई शो, पेटीएम, पीवीआर और आईनॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकट बुक किए जा रहे हैं. भारत के दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में अधिकतर शो पहले से ही हाउसफुल भी हो गए हैं. फिल्म के मॉर्निंग शो के टिकट की कीमत 200 रुपए से लेकर 800 रुपए तक है.
भारत में ऐवेंजर्स एंडगेम को लेकर फैन्स की दीवानगी
एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत में फैन्स काफी उत्साहित हैं. आलम ये है कि जैसे ही फिल्म के टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु हुई तो 1 घंटे में देश के बड़े शहरों के सिनेमा हॉल करीब-करीब हाउसफुल हो गए. रविवार सुबह 7-8 बजे तक ही फिल्म के अधिकतर टिकट बिक चुके थे. इस दौरान अधिक यूजर्स के चलते पेटीएम और बुक माइ शो साइट क्रैश होने की खबरें भी सामने आई हैं.
“It’s not about how much we lost, it’s about how much we have left.”
Tickets are now available for Marvel Studios’ #AvengersEndgame, in theaters April 26: https://t.co/h90aWvzX1D pic.twitter.com/4Dz22hRWvQ
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 2, 2019
टिकट बुकिंग में आ रही लोगों को परेशानी
सोशल मीडिया पर काफी लोग एवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग की तुलना भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग से भी कर रहे है. क्योंकि फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग रात 12 बजे शुरु होते ही करीब 1 घंटे में शो हाउस फुल हो गई. कई लोगों की शिकायत भी आई कि टिकट सलेक्ट करने के बाद पेमेंट गेटवे पर जाकर वेबसाइट हैंग हो गई और कुछ समय बाद करीब-करीब सभी सीटें फुल हो गईं.
Part of the journey is the end.
Marvel Studios’ #AvengersEndgame is in theaters April 26. Get tickets now: https://t.co/h90aWvima5 pic.twitter.com/UfFmluRH3L
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 18, 2019
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है एवेंजर्स एंडगेम
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स सिरीज की शुरुआत साल 2008 में आई आयरन मैन से हुई थी. पिछले सभी 21 पार्ट्स को दर्शकों से जमकर सराहना भी मिली. भारत समेत दुनिया के कई बड़े शहरों में मार्वेल मूवी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी 22 पार्ट्स एक साथ दिखाए जाने का प्लान है.
Part of the journey is the end.
Marvel Studios’ #AvengersEndgame is in theaters April 26. Get tickets now: https://t.co/h90aWvzX1D pic.twitter.com/OyXqEoGGbm
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 20, 2019
भारत में हिंदी समेत कई भाषाओं में होगी रिलीज
एवेंजर्स एंडगेम भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी. दरअसल फिल्म के फैन्स देश के हर एक राज्य में है, ऐसे में जितने ज्यादा भाषा में फिल्म रिलीज होगी, उतने अधिक फैन्स फिल्म का आनंद ले सकेंगे.
Part of the journey is the end.
Marvel Studios’ #AvengersEndgame is in theaters April 26. Get tickets now: https://t.co/h90aWvzX1D pic.twitter.com/1N35PzUm7J
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 17, 2019
तीन घंटे से लंबी है मार्वेल की एवेंजर्स एंडगेम
एवेंजर्स का लेटेस्ट पार्ट की अवधि तीन घंटे से भी ज्यादा बताई जा रही है. एशिया में फिल्म के पचार की शुरुआत भी भारत से ही हुई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ से एवेंजर्स एंडगेम की टिकट बुक कराने के लिए वेबसाइट्स सबसे ज्यादा हिट्स मिले हैं.
Marvel Studios’ #AvengersEndgame stars @ChrisEvans, @ChrisHemsworth, @Renner4Real, Paul Rudd, along with producer Kevin Feige, executive producer Trinh Tran, and directors Anthony & Joe Russo greet fans at the Shanghai Fan Event! (1/2) pic.twitter.com/WodRYRbSZZ
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 18, 2019