बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मार्वल सीरीज की एवेंजर्स एंडगेम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. हॉलीवुड स्टार राबर्ट डाउनी, क्रिस हेम्वर्थ, क्रिस इवांस, स्कारलेट जॉनसन, मार्क रफैलो जैसे कलाकारों के एक्शन से भरपूर एवेंजर्स एंडगेम ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. खबर है कि रूसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में बनी एवेंजर्स एंजमेम अब तक करीब 327 करोड़ से ऊपर कमाई कर चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एवेंजर्स एंडगेम वर्ल्डवाइल्ड तौर पर अब तक 11367 करोड़ के आस-पास जुटा चुकी है.
जी हां, एवेंजर्स का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल जारी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ते ही जा रही है. इतऩा ही नहीं एवेंजर्स न बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताई जा रही एवेंजर्स एंडगेम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों की टॉप 6 लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.
एवेंजर्स एंडगेम में थानोस के अंत के साथ ही राबर्ट डाउनी यानि आयरनमैन और स्कारलेट जॉनसन यानि ब्लैक विडो की मौत ने उनके फैन्स को निराश जरूर किया है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी लोगों में देखने को मिल रही है. थिएटरों में एवेंजर्स के सभी सो अभी हाउसफुल चल रहे हैं. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है.
वहीं एवेंजर्स एंडगेम के सभी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफ्फालो, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहानसन, बेनेडिक्ट कंबरबैच, डॉन चीडल, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमेन, पॉल बेट्टनी, एलिजाबेथ ओल्सन, एंथोनी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, हल्क, थॉर, ब्लैक विडो, कैप्टन मार्वल जैसे योद्धाओं के आस पास घूमती नजर आ रही है.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…