अवतार द वे ऑफ वॉटर: बड़ा बजट बना चुनौती, करनी होगी तगड़ी कमाई

नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की अवतार 1 की रिलीज के 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को आखिरकार अवतार द वे ऑफ वॉटर देखने को मिल ही गई। तगड़े बजट से बनी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद सभी दर्शक […]

Advertisement
अवतार द वे ऑफ वॉटर: बड़ा बजट बना चुनौती, करनी होगी तगड़ी कमाई

Farhan Uddin Siddiqui

  • December 16, 2022 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की अवतार 1 की रिलीज के 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को आखिरकार अवतार द वे ऑफ वॉटर देखने को मिल ही गई। तगड़े बजट से बनी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद सभी दर्शक अपनी-अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं।
यदि अवतार का पहला पार्ट आपने नहीं देखा है तो यब फिल्म आपको उतना प्रभावित नहीं करेगी, इसे देखने से पहले आपको अवतार का पहला पार्ट भी देखना होगा।

क्या रहा पहले दिन का कलेक्शन?

अवतार के दूसरे भाग ने अपने पहले ही दिन धमाल मचा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही पहले दिन 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अभी अधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर वैराइटी की एक रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि, 15 ओवरसीट मार्केट्स में अवतार द वे ऑफ वॉटर ने पहले ही दिन 15.8 मलियन यूएस डॉलर का कलेक्शन किया है।

कितना है बजट?

2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार का दूसरा भाग लगभग 13 वर्षों बाद दर्शकों के बीच आया है। लम्बे समय बाद भी रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों के बीच धूम मचा रखी है। निर्देशक जेम्स कैमरून वक्त से आगे की तकनीक इस्तेमाल करते हुए अपने निर्देशन का जलवा बिखेरते हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 250 मिलियन डॉलर है, जो भारत के हिसाब से लगभग 2000 करोड़ रुपए के बराबर है।

क्या है चुनौती?

2000 करोड़ रुपए की लागत से बनीं इस फिल्म के सामने बड़ी चुनौती यह है कि, भले ही दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाए या फिर यह फिल्म तमाम अवार्ड भी उठा ले लेकिन इसे हिट होने के लिए बड़ी कमाई करनी होगी। ताकि यह अपने बजट को पार करके निर्माता को भी फायदा पहुंचाए।

इस फिल्म के लिए किया यह अनोखा काम

हम आपको बता दें कि, जेम्स कैमरून ने टाइटेनिक बनाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में निर्देशक के रूप में अपने नाम को अंकित किया था। उसके 12 वर्षों के बाद अवतार के पहले पार्ट ने फिर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज किया। अवतार के लिए कैमरून ने भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर के द्वारा एक नई भाषा बनवाई जिसे 1000 शब्दों से बनाया गया था इसमें कैमरून ने भी 30 अपने शब्द जोड़े थे।
हम आपको बता दें कि कैमरून की टाइटेनिक ने 18 हज़ार करोड़ रुपए तो वहीं अवतार के पहले भाग ने 24 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement