Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Avatar: The Way of Water : एडवांस बुकिंग शुरू, इन शहरों में 24 घंटे चलेंगे शो

Avatar: The Way of Water : एडवांस बुकिंग शुरू, इन शहरों में 24 घंटे चलेंगे शो

नई दिल्ली : अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर का कई सालों से इंतज़ार हो रहा था. अब करीब एक दशक के बाद फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिला है. ट्रेलर और VFX को देख कर ही जाहिर है कि फिल्म इस दशक की सबसे बड़ी […]

Advertisement
  • November 23, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर का कई सालों से इंतज़ार हो रहा था. अब करीब एक दशक के बाद फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिला है. ट्रेलर और VFX को देख कर ही जाहिर है कि फिल्म इस दशक की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. अब फिल्म की टिकेट्स की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

कई शहरों में दिन रात चलेगी फिल्म

जानकारी के अनुसार फिल्म का क्रेज इतना है कि कुछ गिने-चुने देश के शहरों में यह फिल्म पूरे 24 घंटे चलाई जाएगी. हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में कुछ समय बाकी है. लेकिन अवतार 2 की एडवांस बुकिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया है. 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे फिल्म का पहला शो दिखाया जाएगा. शायद इसी वजह से फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 25 दिन पहले ही फिल्म ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है. मेकर्स ने दावा किया है कि इस फिल्म एक जरिए दर्शक कुछ नया और अद्भुत अनुभव करेंगे. 13 साल से बड़े सभी बच्चे इस फिल्म को देख सकेंगे. भारी भरकम बजट स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को बनाया गया है.

ट्रेलर ने मचाया धमाल

फिल्म का फाइनल ट्रेलर भी सामने आ चुका है. जानकारी के अनुसार फिल्म आज तक के सबसे भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई है. बता दें, फिल्म का पहला भाग साल 2009 में आया था. उस समय फिल्म ने पूरी दुनिया में 19 हजार करोड़ का बिज़नेस किया था. 14 साल अब फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी देखना बाकी है. वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर हॉलीवुड मेकर्स की भी काफी उम्मीदें हैं. बता दें, इस बार भी उन्हीं किरदारों के साथ फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

Advertisement