मुंबई: पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म अवतार’ के सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ कल यानी 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। जेम्स कैमरूम 13 साल बाद अवतार का सीक्वल लेकर पधारे हैं। इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म के 5 लाख से ज्यादा टिकटें खरीदी जा चुकी हैं। वहीं ये फिल्म पांच पार्ट में रिलीज़ होगी।
2011 में जेम्स कैमरून ने ये ऐलान कर दिया था कि अवतार की रिलीज के बाद वे 4 और सीक्वल लेकर सिनेमाघरों में आएंगे। जिसमें से दूसरा पार्ट ‘अवतार दे वे ऑफ वॉटर’ भी शामिल है। इसके बाद ‘अवतार 3’, ‘अवतार 4’ और ‘अवतार 5’ रिलीज़ होनी बाकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को जल्द रिलीज़ करेंगे। ये सिलसिला साल 2028 तक कायम रहेगा। बताया जा रहा है कि ‘अवतार 3’ ( 20 दिसंबर 2024), ‘अवतार 4’ (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट ‘अवतार 4’, 22 दिसंबर, 2028 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकता है।
फिल्म 16 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज़ होने जा रही है। जैसा की नाम से ही साफ़ है अवतार: द वे ऑफ वॉटर, इस बार फिल्म में अवतार की पानी की दुनिया दिखाई जाएगी। फिल्म के ट्रेलर में भी साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे निर्माता जेम्स कैमरून ने फिल्म का शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म का फाइनल ट्रेलर भी सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार फिल्म आज तक के सबसे भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई है। बता दें, फिल्म का पहला भाग साल 2009 में आया था। उस समय फिल्म ने पूरी दुनिया में 19 हजार करोड़ का कारोबार किया था। 14 साल अब फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी देखना बाकी है।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…