नई दिल्लीः दर्शकों के लिए खुशखबरी है। उनका पसंदीदा आंग एक बार फिर एक्शन सीरीज ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ में उनके मनोरंजन के लिए वापस आ गया है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज का टीजर जारी हो चुका है। गॉर्डन कॉर्मियर मुख्य भूमिका में हैं। यह लाइव-एक्शन रीमेक निकलोडियन के एनिमेटेड शो पर आधारित है, […]
नई दिल्लीः दर्शकों के लिए खुशखबरी है। उनका पसंदीदा आंग एक बार फिर एक्शन सीरीज ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ में उनके मनोरंजन के लिए वापस आ गया है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज का टीजर जारी हो चुका है। गॉर्डन कॉर्मियर मुख्य भूमिका में हैं। यह लाइव-एक्शन रीमेक निकलोडियन के एनिमेटेड शो पर आधारित है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर जारी की जाएगी।
टीजर की शुरुआत में अंधेरा नजर आता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘समय! समय एक मजेदार चीज है। अतीत…भविष्य…और यह सब मिल जाता है। सीधे चलने का सिर्फ एक ही रास्ता है। हमेशा ये याद रखें कि आप कौन हैं’? टीजर में दिखाए गए दृश्यों और बैकग्राउंड से आती इस दमदार और शानदार आवाज को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, मानो कोई जीवन की सीख देने का प्रयास कर रहा हो, टीजर देखकर कहा जा सकता है कि ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ में धांसू एक्शन नजर आएगा।
यह भी पढ़ें – http://Ishaan Khatter: ‘पिप्पा’ से मिली प्रशंसा ने ईशान को बनाया ओटीटी स्टार, बड़े परदे पर मिल सकता है मौका